UPDATE CHANDAULI NEWS: करंट से एक महिला की मौत हुई है। बिजली विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश है।
करंट से महिला की मौत
जनपद चंदौली के बबुरी क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। महिला खेत पर काम कर रही थी, जब 11 हजार वोल्ट का तार, महिला के उपर गिरा। हालांकि, महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। घटना, मंगलवार की बताई जा रही है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: (VIDEO) लग्जरी कार से तस्करी।
Chandauli news: अब इनकी आएगी शामत।
टूट कर गिरा 11 हज़ार वोल्ट का तार
जानकारी के अनुसार जिले के बबुरी थानाक्षेत्र अंतर्गत धरदे गांव निवासी श्याम बिहारी बिंद की पत्नी कमली देवी, गांव के सिवान में कृषि कार्य हेतु गई थी। इसी दौरान 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार, टूट कर उन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि उक्त तार, नीचे की ओर काफी लटका हुआ था। इस हादसे में कमला देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हालांकि, ग्रामीणों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएम करवाने के बाद, शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
बिजली विभाग के प्रति आक्रोश
स्थानीय लोगों की माने तो बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उक्त हादसा हुआ है। आरोप है कि जर्जर और लटके तार की मरम्मत को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया। पर बिजली विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नही की गई। बहरहाल, क्षेत्र में हुए महिला की मौत को लेकर स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।