UPDATE CHANDAULI NEWS: अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गयी। घटना के बाद से अस्पताल संचालक फरार है।
डिलीवरी के दौरान महिला की मौत
जनपद चंदौली के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुलहीपुर में स्थित, मेडविन हॉस्पिटल सर्जिकल सेंटर हॉस्पिटल में, एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हुई है। मृतका के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौके पर जमकर बवाल काटा। अस्पताल में तोड़फोड़ का भी सूचना है। घटना के बाद से अस्पताल संचालक फरार है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: बचाने में डूबी दूसरी बहन, कोहराम।
Chandauli news: जब, छू कर निकली मौत।
ऑपरेशन के बाद बिगड़ी महिला की हालत
जानकारी के अनुसार मुग़लसराय क्षेत्र अंतर्गत दुलहीपुर के करवत बाज़ार में स्थित मेडविन हॉस्पिटल सर्जिकल सेंटर में, अनिशा नामक महिला, अल्ट्रासाउंड करवाने आई थी। अनिशा, अकेली थी। उसके साथ कोई भी परिजन नही था। आरोप है कि डाक्टरों ने अनिशा का अल्ट्रासाउंड न कर, उसे पानी चढ़ाना शुरू कर दिया। देर रात उसे ऑपरेशन थियेटर ले गए और ऑपरेशन करना शुरू कर दिया। इस दौरान अनिशा की मौत हो गयी।
परिजनों का गंभीर आरोप
महिला के मौत के बाद शनिवार को, अस्पताल के बाहर लोगों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि बाहर से डॉक्टर बुलवाकर, ऑपरेशन करवाया गया। ऑपरेशन करने से पहले न कोई टेस्ट करवाया गया और न ही परिजनों को सूचित किया गया। ऑपरेशन के बाद ही, अनिशा की मौत हो गयी। मौत के तुरंत बाद हॉस्पिटल के संचालक व डॉक्टर मौके से फरार हो गए। साथ ही अन्य जो पेशेंट अस्पताल में भर्ती थें, उनको भी भगा दिया गया।
सीएमओ करेंगे जांच
सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल किया और परिजनों को समझा-बुझा कर शांत करवाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। घटना के बाबत सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर दिया गया है। सीओ ने बताया कि सीएमओ को जांच लिख कर भिजवाया जाएगा तथा जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए आग्रह किया जाएगा, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आगे की अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।