Chandauli news: छू कर निकली मौत, जवान ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती।

Chandauli news: छू कर निकली मौत, जवान ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू स्टेशन पर, RPF के जवान ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए यात्री की जान बचाई।

Chandauli news: छू कर निकली मौत, जवान ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती।

जब, छू कर निकली मौत

एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार पीडीडीयू जंक्शन के स्टेशन पर एक यात्री, बाल-बाल बच गया। ऐसा कह सकते है कि मौत, बस छू कर निकल गयी। उक्त यात्री को बचाने में आरपीएफ के जवान ने चीते जैसी फुर्ती दिखाई और यात्री को मौत के मूह से बाहर निकाला। घटना का वीडियो, तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं आरपीएफ अधिकारी तथा क्षेत्र के लोगों द्वारा आरपीएफ कर्मी के इस कार्य की, सराहना किया जा रहा है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: विरोधी, कर रहें सियासत- कांग्रेस।

Chandauli news: हरियाणा और चंदौली से शराब खरीद।



Chandauli news: छू कर निकली मौत, जवान ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती।

Chandauli news: छू कर निकली मौत, जवान ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती।

जाने क्या है पूरा मामला

दरसअल, 15743 अप फरक्का एक्सप्रेस डीडीयू स्टेशन पर रुकी हुई थी। अपने निर्धारित समय पर उक्त ट्रेन खुल गयी। ट्रेन के खुलने के बाद कुछ यात्री ट्रेन पर चढ़ गए। ट्रेन अभी रफ्तार पकड़ ही रही थी कि एक यात्री अचानक दौड़ते हुए ट्रेन में चढ़ने की कौशश करने लगा। दुर्भाग्य से उक्त यात्री, ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गैप में गिर गया और घसीटते हुए आगे जाने लगा।


Chandauli news: छू कर निकली मौत, जवान ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती।

Chandauli news: छू कर निकली मौत, जवान ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती।

आरपीएफ जवान ने दिखाई फुर्ती

यात्री को गिरता देख आरपीएफ आरक्षी होरी प्रसाद ने चीते जैसी फुर्ती दिखाई। जवान ने यात्री को उठा कर, धकेलते हुए ट्रेन के अंदर पहुंचा दिया। जिससे उक्त यात्री की जान बच गयी। हालांकि, इस दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद एक व्यक्ति भी मदद के लिए आगे आया।



आपको बता दें कि डीडीयू आरपीएफ के आरक्षी होरी प्रसाद, अन्य बल सदस्यों के साथ छठ पर्व के बाद लौट रहे यात्रियों की भीड़ को सुरक्षित गाड़ियों में चढ़ाने व गाड़ियों के सुरक्षित प्रस्थान हेतु ड्यूटी में तैनात थे। इस बाबत आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने आरक्षी के कार्य का सराहना किया। उन्होंने बताया कि उक्त यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है तथा अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top