UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली से बिहार लगातार शराब तस्करी का तार जुड़ता दिख रहा है। एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
चंदौली से शराब की खरीद
बिहार में शराब बंदी है। ऐसे में सड़क और रेल मार्ग के जरिये बिहार में शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस द्वारा लगातार तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। बावजूद इसके, शराब तस्करी की वारदातों में कोई भी कमी नही आई है। जनपद चंदौली, बिहार राज्य की सीमा से सटा हुआ है। इस कारण तस्कर, आसानी से चंदौली से शराब खरीदकर, बिहार सप्लाई दे रहें है। सूत्रों की माने तो इन तस्करी की वारदातों में जिला आबकारी विभाग की भूमिका संदिग्ध है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: हादसे में महिला की दर्दनाक मौत।
Chandauli news: बिहार में शराब की सप्लाई, देखें खबर।
एक शराब तस्कर गिरफ्तार
एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, चंदौली पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले की कंदवा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान, बकौड़ी गांव स्थित नहर पुलिया के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 43.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
ऐसे मिली पुलिस को सफलता
जानकारी के अनुसार थाना कंदवा पुलिस टीम द्वारा बकौड़ी गांव स्थित नहर पुलिया के पास चेकिंग किया जा रहा था। इस दौरान टीम ने कन्दवा की तरफ नहर पटरी से आ रही मोटर साइकिल सवार को रोका। मोटर साइकिल का नंबर प्लेट नही था। मोटरसाइकिल पर, एक सफेद/ हरे रंग की प्लास्टिक की बोरी बंधी थी। पुलिस टीम द्वारा प्लास्टिक की बोरी को चेक किया गया तो उसमें से 240 पाउच 8PM अंग्रेजी शराब, प्रत्येक पाउच 180 मि0ली0 की बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को गिरफ्तार कर लिया।
बिहार में बेचता था शराब
मामले में जानकारी देते हुए कंदवा पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम साहब कुमार है, जो कि भभुआ, बिहार का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह चंदौली जिले के विभिन्न दुकानों से शराब खरीदकर इकट्ठा करता है। बाद में उसे बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेच देता है, जिससे उसकी अच्छी कमाई हो जाती है। पुलिस द्वारा बताया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।