UPDATE CHANDAULI NEWS: मारपीट में घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है। पुलिस, धाराओं में बढ़ोत्तरी करेगी।
मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत
जनपद चंदौली के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भिसौड़ी गांव में, बीते दिनों हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया। वहीं घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा था। और अब, इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गयी है। शव को पीएम के लिए भेज, पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: तस्करी में ट्रैक्टर चालकों का इस्तेमाल।
Chandauli news: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही।
बीच सड़क हुई थी पिटाई
जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भिसौड़ी गांव निवासी 45 वर्षीय ऊदल पटेल, बीते 22 नवंबर की रात, अपने घर लौट रहा था। आरोप है कि इस दौरान शराब के नशे में चूर कुछ मनबढ़ों ने अज्ञात कारणों से ऊदल को बुरी तरह से पीट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचें और घायल ऊदल को अस्पताल भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस बाबत मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर पर तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के उपर लगे धाराओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी। आपको बता दें की मृतक, मजदूरी का कार्य कर परिवार का जीवकोपार्जन करते थे। उसके जाने से परिवार में मुसीबतों की पाहड़ टूट पड़ा है। अब देखना ये है कि, क्या इस मामले में हत्या की धारा लगती है या नही ?