UPDATE CHANDAULI NEWS: समाधान दिवस पर डीएम ने तहसीलदार की क्लास लेते हुए फटकार लगाया है।
तहसीलदार को फटकार
जिले के चकिया क्षेत्र में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित इस समाधान दिवस पर डीएम ने एक फरियादी की फरियाद सुन तहसीलदार को तलब किया और जमकर फटकार लगाई।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: चंदौली से बिहार शराब तस्करी।
Chandauli news: हादसे में पत्नी की दर्दनाक मौत।
दरसअल, इलिया थाना क्षेत्र के बरांव ग्राम पंचायत अंतर्गत सिहोरियां मौजा निवासी विक्रम चंद्र गुप्ता, एक किसान है। संपूर्ण समाधान दिवस पर विक्रम चंद्र, अपनी समस्या को लेकर डीएम के पास पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। फरियादी की फरियाद सुन डीएम ने तत्काल तहसीलदार सुभाष चंद्र को तलब किया और उन्हें कर कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने निर्देश दिया कि तत्काल नायब तहसीलदार की नेतृत्व में, राजस्व कार्यो की टीम गठित कर भूमि की पैमाइश की जाए।
प्रार्थना पत्रों का समय रहते हो निस्तारण
डीएम ने मौजूद सभी अधिकारियों को, संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए। तहसील दिवस के अन्त में डीएम ने वहां पर उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं, कि यदि किसी विभाग का प्रकरण लंबित अगले तहसील दिवस तक पाया जाएगा, तो विभागीय कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की जाएगी।
पड़े 71 प्रार्थना पत्र
आपको बता दें की डीएम निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में तहसील चकिया सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान विभिन्न मामलों के 71 प्रार्थना पत्र पड़े, जिनमें से 05 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ।