UPDATE CHANDAULI NEWS: पुलिस के जागरूकता अभियान में बच्चे, साथ देते दिख रहें है। पर अभी भी कुछ लोग, यातायात नियमों की लगातार धज्जियां उड़ा रहें है।
बच्चे ने हेलमेट किया धारण
जनपद चंदौली में, जनपदीय थाना पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में, यातायात नियमों के पालन न करने पर जहां कार्यवाही की जा रही, तो वहीं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। पुलिस की सलाह को, अभी भी कई लोग नजर अंदाज कर रहें, जबकि चेकिंग के दौरान बाइक में सवार एक बच्चे ने लोगों की आंख खोल दी।
CHANDAAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: लापरवाही ? महिला की मौत।
Chandauli news: (VIDEO) लग्जरी कार से तस्करी।
दरसअल, विशेष चेकिंग अभियान के तहत यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोका। बाइक एक व्यक्ति चला रहा था, जिन्होंने हेलमेट पहन रखा था।
मौजूद चेकिंग टीम को उस वक़्त बड़ी प्रसन्नता हुई, जब टीम ने उसी बाइक पर बैठे एक छोटे बालक को, हेलमेट पहने हुए देखा। बच्चें द्वारा छोटा हेलमेट धारण किए जाने पर, पुलिस ने बच्चे की सराहना करते हुए बधाई दी। यहां गौर करने वाली बात है कि जब एक बच्चा, यातायात नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग कर सकता है, तो बड़े लोग क्यों नही ?
10 लाख के अधिक जुर्माना अधिरोपित
आपको बता दें कि यातायात माह नवंबर में, यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 794 वाहनों का चालान करते हुए 10,67,000 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट, नो पार्किंग, तीन सवारी व यातायात नियमों के उल्ल्घन करने वालो पर सबसे अधिक कार्यवाही की गई। साथ ही टीम द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा।