UPDATE CHANDAULI NEWS: यूपी से शराब खरीद, बिहार सप्लाई हो रही है। 3 को गिरफ्तार किया गया है।
तीन अन्तर्राज्जिय तस्कर गिरफ्तार
यूपी से शराब खरीद, बिहार में शराब की सप्लाई जारी है। डीडीयू जीआरपी द्वारा जितने भी शराब तस्करी से जुड़ी मामलों का खुलासा किया गया है, ज्यादातर मामलों में यूपी से शराब खरीदने की बात सामने आई है। पर, यूपी के किस जिले से शराब को खरीदा गया, इसका जानकारी नही दिया जा रहा।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: स्टेशन पर RPF दिखी एक्टिव।
Chandauli news: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल।
ताजा मामले की बात करें तो एक बार फिर, डीडीयू जीआरपी पुलिस के जवानों ने चेकिंग के दौरान 3 अन्तर्राज्जिय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस मामले में भी शराब की खरीद, यूपी से की गई है।
ऐसे हुई तस्करों की गिरफ़्तारी
दरसअल, रेलवे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर, डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ द्वारा रेलवे में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त टीम की जवानों ने चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए स्टेशन के पीएफ नं0 3 के पूर्वी छोर से 3 अन्तर्राज्जिय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 40 हज़ार रुपये बताई गई है।
यूपी से शराब खरीद बिहार सप्लाई
मामले में जीआरपी पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विकास कुमार, बादल कुमार और बिट्टू कुमार है, जो कि बिहार के रहने वाले है। जीआरपी के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे ट्रेनों के माध्यम से शराब तस्करी को अंजाम देते है। बिहार में शराब बंदी को देखते हुए वे यूपी से शराब खरीदते है और उसे बिहार ले जाकर ऊँचें दामों में बेच देते है। जिससे उनको अच्छा खासा मुनाफा होता है। जीआरपी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।