UPDATE CHANDAULI NEWS: हरियाणा और चंदौली से शराब खरीद, बिहार सप्लाई किया जा रहा था। 5 की गिरफ्तारी हुई है।
लाखों की शराब के साथ 5 गिरफ्तार
चंदौली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए लाखों रुपये मूल्य के अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने कुल 5 तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया। बरामद शराब, हरियाणा और चंदौली से खरीद कर, बिहार सप्लाई किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी है। वहीं दोनों मामलों में बरामद शराब की कीमत करीब 9 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी के निर्देश पर चल रहा अभियान
आपको बता दें कि बिहार में शराब बंदी है। जिस कारण बिहार बॉर्डर से सटे चंदौली जिले में, शराब तस्करों गतिविधि ज्यादा देखने को मिल रही। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चंदौली पुलिस द्वारा लगातार, मादक पदार्थों के तस्करी की रोकथाम व तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: खूनी संघर्ष, आधा दर्जन पर मुकदमा।
Chandauli news: बच्चा कर सकता है तो आप क्यों नही ?
कंदवा पुलिस को मिली सफलता
मादक पदार्थों के तस्करी की रोकथाम व तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, जिले की कंदवा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार कंदवा पुलिस टीम द्वारा बीती देर रात, बरहनी बैरियर पर संदिग्ध वाहन तथा व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 चार पहिया वाहन, जमानियां की तरफ से आ रही है। उक्त वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब लदी है, जो कि चंदौली के रास्ते बिहार जाने वाली है।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम एक्टिव हुई। कंदवा पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीम द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग शुरू किया गया। कुछ ही देर में जमानियां की तरफ से दो सफेद कलर की कार, तेजी से आती हुई दिखाई दी।
पुलिस टीम ने बैरियर की सहायता से उक्त दोनों कारों को घेराबंदी कर रोक लिया। दोनों ही कारों में चालक सहित कुल 4 लोग बैठे थे। पुलिस ने वाहनों की तलाशी ली, तो दोनों वाहनों से कुल 534 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पकड़े गए वाहनों का नंबर प्लेट फर्जी निकला, जिसमे एक वाहन चोरी की थी।
पूछताछ में अगले राज़
पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वाहनों का नंबर प्लेट फर्जी है। वे, बिहार में बिहार का नम्बर तथा यूपी में उत्तर प्रदेश का नम्बर गाड़ी पर लगाकर, पुलिस को चकमा देते रहते है। वहीं एक वाहन चोरी की निकली। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन को दिल्ली से चोरी किया गया है। जिसका नम्बर प्लेट बदल कर हरियाणा से शराब खरीदकर, बिहार सप्लाई करने का काम किया जाता था।
सैयदराजा पुलिस को सफलता
मादक पदार्थों के तस्करी की रोकथाम व तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, जिले की सैयदराजा पुलिस को भी एक बड़ी सफलता मिली है। सैयदराजा पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए, बरठी-कमरौर गांव के करीब एनएच 2 हाईवे से, एक सफेद रंग की बोलरो से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।
पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त बोलेरो गाड़ी से कुल 50 पेटी से 2400 पीस अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए, एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वे जनपद चन्दौली से शराब खरीद कर, बिहार प्रांत में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहें थें।
एसपी ने दोनों मामलों का किया खुलासा
पुलिस लाइन में एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा दोनों मामलों का खुलासा किया गया। एसपी ने बताया कि थाना कंदवा और सैयदराजा पुलिस द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कुल 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था। कंदवा पुलिस टीम द्वारा बरामद शराब की कीमत करीब 6 लाख व सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा बरामद शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।