UPDATE CHANDAULI NEWS: पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। लग्जरी कार से, तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था।
चार गांजा तस्कर गिरफ्तार
जनपद चंदौली की बबुरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को, अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए दो लग्जरी कारों से भारी मात्रा में नाजायज गांजा बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं बरामद गांजे की कीमत, करीब 16 लाख रुपये बताई गई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: अब इनकी आएगी शामत।
Chandauli news: (VIDEO) किसके परमिशन से खुला है?
ऐसे मिली पुलिस को सफलता
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, चंदौली पुलिस द्वारा लगातार, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले की बबुरी पुलिस और एसओजी टीम, संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग करने में लगी हुई थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को दो लग्जरी कारें, चकिया की तरफ से आती दिखी।
पुलिस ने वाहनों को किया चेक
पुलिस ने किया खुलासा
मामले का खुलासा करते हुए सीओ सदर, राजेश कुमार राय ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कुल चार गांजा तस्करों को गिरफ़्तार किया गया है। अभियुक्तों के नाम दीपक सिंह- निवासी उड़ीसा, नमो नरायन-निवासी बलिया, सिन्टू मौर्या- निवासी मिर्जापुर और जगत चौहान- निवासी छत्तीसगढ है।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बराबर पैसा लगाकर, उड़ीसा और बिहार से सस्ते दामों में गांजा खरीदते है। बाद में वे, गांजे का बंडल तैयार कर वाराणसी ले जाते है। जहां, ऊंचे दामों में गांजा बेचकर मुनाफा, आपस मे बांट लेते है। सीओ ने बताया, गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।