Chandauli news: (VIDEO) किसके परमिशन से खुला है, देखें SDM दिव्या ओझा का एक्शन।

Chandauli news: (VIDEO) किसके परमिशन से खुला है, देखें SDM दिव्या ओझा का एक्शन।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: SDM दिव्या ओझा ने एक डायग्नोस्टिक सेंटर को सीज कर दिया। मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

Chandauli news: (VIDEO) किसके परमिशन से खुला है, देखें SDM दिव्या ओझा का एक्शन।

डायग्नोस्टिक सेंटर किया सीज़

स्वास्थ्य विभाग की सख्ती के बाबजूद भी जिले में अवैध तरीके से डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन जारी है। इनके हौसले इतने बुलंद है कि सेंटर, सीज करने के बाद भी वे दोबारा सेंटर को खोल कर अपनी अवैध कमाई जारी रख रहें।


Chandauli news: (VIDEO) किसके परमिशन से खुला है, देखें SDM दिव्या ओझा का एक्शन।

Chandauli news: (VIDEO) किसके परमिशन से खुला है, देखें SDM दिव्या ओझा का एक्शन।

ताजा मामला चकिया क्षेत्र में संचालित एक डायग्नोस्टिक सेंटर का है, जिसे चकिया एसडीएम दिव्या ओझा के निर्देश पर सीज़ कर दिया गया। उक्त सेंटर, अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था। एसडीएम ने सेंटर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news; जब, मौत ने रोका रास्ता।

Chandauli news: राजस्व विभाग की लापरवाही ? 



Chandauli news: (VIDEO) किसके परमिशन से खुला है, देखें SDM दिव्या ओझा का एक्शन।


पहले भी किया गया था सीज़

जानकारी के अनुसार जिले के चकिया क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर चार स्थित कबीर नगर में, ग्लोबल डायग्नोस्टिक नामक सेंटर संचालित है। बताया जा रहा कि अचैध तरीके से संचालन होने के कारण उक्त सेंटर को एडिशनल सीएमओ डाॅ. एस0के0 सिंह द्वारा सीज़ कर दिया गया था। बावजूद इसके, सेंटर का ताला तोड़, फिर से सेंटर का संचालन शुरू कर दिया गया।



एक्शन में दिखीं एसडीएम

अवैध तरीके से डायग्नोस्टिक सेंटर संचालन की सूचना एसडीएम तक पहुंची। सूचना पर एसडीएम दिव्या ओझा ने त्वरित एक्शन लिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पहुंचते ही उन्होंने संबंधित को मौके का वीडियो बनाने के लिए कहा। 


https://youtu.be/VD0D2HifFws?si=fDBGyVD0GcM_eZ9U

https://youtu.be/VD0D2HifFws?si=fDBGyVD0GcM_eZ9U

नही मिला कोई भी कागजात

उक्त सेंटर पर मौजूद कर्मचारियों ने सेंटर संचालन से संबंधित कोई भी कागजात नही दिखा पाएं। एसडीएम दिव्या ओझा ने तत्काल, सेंटर को सीज करवाया। साथ ही उन्होंने एडिशनल सीएमओ को, संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top