UPDATE CHANDAULI NEWS: नेशनल क्यूकुशिन कराटे टूर्नामेंट में, चंदौली से 10 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
नेशनल क्यूकुशिन कराटे टूर्नामेंट
22 और 23 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले नेशनल क्यूकुशिन कराटे टूर्नामेंट के लिए चंदौली से 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। पंडित दीनदयाल नगर के जे.बी कराटे क्लब के 10 खिलाड़ी, इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे। उक्त 10 लड़कों का चयन, फाइट और काता के लिए हुआ है, जिससे सभी बच्चों में हर्ष व्याप्त है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: महिला की मौत, फूटा लोगों का गुस्सा।
Chandauli news: हरियाणा और चंदौली से शराब खरीद।
टूर्नामेंट में तीन ग्रुप शामिल
चयनित सभी बच्चे, 19 नवंबर को ट्रेन द्वारा बेंगलुरु जाएंगे और वहां पर होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेंगे। इस टूर्नामेंट में तीन ग्रुप को शामिल किया गया है। जो है लाइट वेट, मिडिल वेट और हैवी वेट।
मुगलसराय से लाइटवेट में तीन बच्चे, मिडिल वेट में दो बच्चे और हैवीवेट में दो बच्चों को सेलेक्ट किया गया है। वहीं काता कंपटीशन के लिए दो ग्रुप है सीनियर और जूनियर, जिसमें तीन बच्चे सेलेक्ट किए गए हैं।
कोच ने कही ये बात
उक्त आशय की जानकारी देते हुये जेबी कराटे क्लब के कोच सेंसी सुनील सिंह ने बताया कि, इस टूर्नामेंट में जो चैंपियन होगा, वह 2025 में दुबई में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगा।
इनका हुआ है सिलेक्शन
इस नेशनल टूर्नामेंट में चयनित होने वालों में रामभरोस, सुनील कुमार, सूर्यकांत, रोशन सैनी, राजकुमार, सौरभ, गौरव, लक्ष्य, शुभम, और उत्कर्ष शामिल हैं। कोच ने सभी बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन कर, क्लब सहित जनपद का नाम रौशन करने की उम्मीद जताई है।