Chandauli News: ऑनर किलिंग ? युवक की हत्या से सनसनी।

Chandauli News: ऑनर किलिंग ? युवक की हत्या से सनसनी।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में एक युवक की पीट कर हत्या कर दिया गया। ऑनर किलिंग की बात सामने आ रही।

Chandauli News: ऑनर किलिंग ? युवक की हत्या से सनसनी।

पीट-पीट कर युवक की हत्या

जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में एक ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया है। अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी को, प्रेमिका के परिजनों ने बुरी तरह से पीट कर मरने की अवस्था मे छोड़ दिया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना की गंभीरता को देख बलुआ पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: (VIDEO) फोन पर दिया 3 तलाक।

Chandauli news: इस त्योहार पैसों की लेनदेन।


Chandauli News: ऑनर किलिंग ? युवक की हत्या से सनसनी।

अपनी प्रेमिका से मिलने गया था धीरज

जानकारी के अनुसार, जिले के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदयपुर गांव निवासी धीरज का प्रेम प्रसंग, एक स्वजातीय लड़की से चल रहा था। बीते रात लड़की यानी प्रेमिका, अपने ननिहाल गई हुई थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने, धीरज को मिलने के लिए बुलाया। धीरज भी बिना सोचे-समझे प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। बदकिस्मती से लड़की के परिवार वालों ने दोनों को एक साथ देख लिया।


Chandauli News: ऑनर किलिंग ? युवक की हत्या से सनसनी।

धीरज की कर दी पिटाई

आरोप है कि, अपने घर की लड़की के साथ बाहरी लड़के को देख परिजन आग बबूला हो गए। परिजनों ने मिलकर धीरज की जमकर पिटाई कर दी और अधमरा हालत में छोड़ दिया। किसी से धीरज के परिजनों को घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचें परिजनों ने धीरज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां ले गए। जहां से डॉक्टर ने धीरज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान धीरज की मौत हो गई।


Chandauli News: ऑनर किलिंग ? युवक की हत्या से सनसनी।

पुलिस ने कुछ लोगों को उठाया

युवक के मौत की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गयी।  थानाध्यक्ष बलुआ आशीष मिश्रा, घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। इस संबंध में बलुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक की हत्या का मामला है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top