Chandauli news: यहां हुई चोरी में नाबालिग की संलिप्तता, अन्य एक गिरफ्तार।

Chandauli news: यहां हुई चोरी में नाबालिग की संलिप्तता, अन्य एक गिरफ्तार।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: बबुरी पुलिस ने, चोरी की एक मामले का खुलासा किया है।

Chandauli news: यहां हुई चोरी में नाबालिग की संलिप्तता, अन्य एक गिरफ्तार।

बाल अपचारी सहित 2 गिरफ्तार

जनपद चंदौली के बबुरी पुलिस ने चोरी की एक मामले का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को अपनी अभिरक्षा में लेने के साथ एक अन्य को भी गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की सामान बरामद हुई। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: भाजपा नेता ने दिया स्वच्छता का संदेश।

Chandauli news: हत्यारोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट।



Chandauli news: यहां हुई चोरी में नाबालिग की संलिप्तता, अन्य एक गिरफ्तार।

मंदिर में हुई थी चोरी

जानकारी के अनुसार बीते 30 सितंबर को बबुरी क्षेत्र अंतर्गत दुदे गांव स्थित परी माता मन्दिर में, अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने दान-पात्र व साउन्ड मशीन पर अपना हाथ साफ किया और मौके से फरार हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और घटना की छानबीन में जुट गई।


Chandauli news: यहां हुई चोरी में नाबालिग की संलिप्तता, अन्य एक गिरफ्तार।


ऐसे हुई गिरफ्तारी

उक्त चोरी के मामले में पुलिस को तब सफलता मिली, जब पुलिस टीम द्वारा चन्दाइत मोड़ पर चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने, बबुरी की तरफ से दो लड़के को साइकिल पर आते देखा। उनके साइकिल पर एक बोरी भी थी।


Chandauli news: यहां हुई चोरी में नाबालिग की संलिप्तता, अन्य एक गिरफ्तार।

सामने चेकिंग होता देख, साइकिल सवार लड़के हडबड़ा गये। पुलिस ने दोनों को रोका और उनसे उनका नाम-पता पूछा। एक लड़के ने अपना नाम सूरज पटेल बताया जो कि अलीनगर क्षेत्र का रहने वाला है, तथा दूसरा (बाल अपचारी)। साइकिल के बीच में रखे बोरी को खोल कर देखा गया तो उसमें काले रंग का 1 साउण्ड बाक्स व एक स्टील का स्टैण्ड लगा दानपात्र बरामद हुआ। दानपात्र लॉक था।


Chandauli news: यहां हुई चोरी में नाबालिग की संलिप्तता, अन्य एक गिरफ्तार।


बरामदगी के आधार पर पुलिस ने दर्ज मुकदमा में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की। पुलिस ने बाल अपचारी को अपने अभिरक्षा में लिया तथा दूसरे अभियुक्त सूरज को गिराफ्तार कर लिया। इस बाबत पुलिस द्वारा बताया गया कि आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top