UPDATE CHANDAULI NEWS: बीती रात एसपी ने औचक निरीक्षण किया। संबंधित को सख्त निर्देश दिए।
24 घंटे चलती रहे कैमरा
एसपी आदित्य लांग्हे ने बीती रात थाना अलीनगर का औचक निरीक्षण किया और सबंधितों को आवश्यक निर्देश देने के साथ सख्त हिदायत भी दिए। एसपी ने थाना परिसर व कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी ली। सख्त हिदायत देते हुए कहा कि, किसी भी दशा में सीसीटीवी की पावर सप्लाई बन्द न हो। बिजली चले जाने पर, जनरेटर या इनवर्टर की सप्लाई दी जाय।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli News: युवक की हत्या से सनसनी।
Chandauli news: (VIDEO) फोन पर दिया 3 तलाक।
C-Plan व डिजीटल वालंटियर ग्रुप को रखे अपडेट
जनपद के समस्त थानों में बने प्रत्येक गांव के संभ्रान्त व्यक्तियों का ग्रुप, जिसे डिजिटल वालंटियर ग्रुप के नाम से बनाया गया है, जिससे किसी घटना की सूचना समय से मिल जाती है। तथा किसी भी गुमशुदा के तलाश में इस ग्रुप का बड़ा महत्व है। एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि उक्त ग्रुप में सभी गांव के 10-10 लोगो जोड़ा जाय, जिससे पुलिस व जनता एक दूसरे के काम आ सकें। साथ ही उन्होंने C-PLAN एप में भी वर्तमान प्रधान की सूची भी अपडेट करने का निर्देश दिए।
मिशन शक्ति सम्बंधित दिये निर्देश
एसपी द्वारा “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-5 के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि थाना व मुख्यालय पर गठित एंटीरोमियो टीम, प्रतिदिन की भांति थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगी। साथ ही उन्होनें आदेश दिया कि महिला बीट आरक्षी, एंटी रोमियों पुलिस टीम को क्षेत्र में भ्रमण कर प्रमुख चौराहों, कस्बों, बाजारों, मन्दिर, शापिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों व गांवों में जाकर बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को बाल विवाह, पाक्सो एक्ट, एवं महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में तथा छोटे बालकों/बालिकाओं को गुडटच-बैडटच के विषय में बारें जागरूक करते रहे।
थाने का निरीक्षण
इससे पहले एसपी ने थाना अलीनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा रिकॉर्डों को अद्यावधिक करने, साफ सफाई रखने से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात एसपी ने थाने के हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया।
एसपी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने, रात्रि गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने, एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।