UPDATE CHANDAULI NEWS: त्योहार के दृष्टिगत पुलिस चौकस है। ऐसे में दिन दहाड़े हुई छिनैती, पुलिस को चैलेंज देना समान है।
दिन दहाड़े छिनैती की वारदात
नवरात्र व आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले की पुलिस सतर्क है। एसपी खुद, हर मामले में मॉनिटरिंग कर रहें है। ऐसे में दिन दहाड़े, शिक्षिका के साथ हुई छिनैती की घटना, वह भी सीओ कार्यालय से कुछ ही दूरी पर, पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आई है। फिलहाल पुलिस, घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: सीएम योगी की सर्वोच्च प्राथमिकता।
Chandauli news: पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप।
शिक्षिका का छीना चेन
जानकारी के अनुसार धानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरारी गांव निवासी सुषमा देवी पेशे से एक शिक्षिका है। सुषमा देवी के पति भी एक शिक्षक है, जो बिहार राज्य में कार्यरत है। सुषमा देवी, सकलडीहा पीजी कॉलेज के समीप एक किराए के मकान में रहती है।
शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद सुषमा देवी, बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने चली गयी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्यूशन पढ़ाने के बाद सुषमा देवी अपने घर लौट रही थी। सुषमा देवी अभी सीओ कार्यालय मार्ग से होकर, इंटर कॉलेज से होते हुए सकलडीहा पीजी कॉलेज गेट से आगे पहुंची ही थी कि, पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने का चेन छीन लिए, और मौके से फरार हो गए।
बदमाशों को ढूंढने में जुटी पुलिस
शिक्षिका, जब तक शोर मचा कर स्थानीय लोगों को बुलातीं, तबतक बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका से पूछताछ की और आगे की कार्यवाही में जुट गई। फिलहाल पुलिस, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक सवार बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।