Chandauli news: 3 स्कूली बच्चों को RPF ने किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।

Chandauli news: 3 स्कूली बच्चों को RPF ने किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू RPF ने 3 स्कूली बच्चों को रेस्क्यू किया है। RPF, आगे की कार्यवाही में जुटी है।

Chandauli news: 3 स्कूली बच्चों को RPF ने किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।

अर्चना एक्सप्रेस में मिलें नाबालिग

जनपद चंदौली के डीडीयू आरपीएफ के जवानों ने अर्चना एक्सप्रेस से, तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया है। तीनों बच्चों ने, स्कूल के कपड़े पहने हुए थे। बच्चों की काउंसिलिंग में चौकाने वाली बात सामने आई। आरपीएफ ने बच्चों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें, रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: शराब की पार्टी, फिर दर्दनाक मौत।

Chandauli news: छिनैती की घटना, पुलिस के लिए चैलेंज।


Chandauli news: 3 स्कूली बच्चों को RPF ने किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।


मानव तस्करी के विरुद्ध अभियान

जानकारी के अनुसार रेलवे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डीडीयू आरपीएफ के जवानों द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर, आने जाने वाली ट्रेनों में, मानव तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान जवानों ने 12355 अर्चना एक्सप्रेस के दिब्यांग कोच में तीन नाबालिग बच्चों को देखा, जो कि स्कूल ड्रेस में थें।


Chandauli news: 3 स्कूली बच्चों को RPF ने किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।

संदेह होने पर जवानों ने उक्त कोच में मौजूद लोगों से पूछताछ किया। लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त बच्चे, आरा स्टेशन के बाद, कोच में देखे गए है। जवानों ने तीनों नाबालिग बच्चों को ट्रेन से नीचे उतारा। सभी बच्चों को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया और उनकी काउंसिलिंग की गई।


Chandauli news: 3 स्कूली बच्चों को RPF ने किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।


पढ़ाई से डर कर भागे थें तीनों

काउंसिलिंग में पता चला कि उक्त बच्चों में से 2 बच्चे आरा और 1 बक्सर, बिहार के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि वे, पढ़ाई से डर कर व घरवालों से नाराज होकर, बिना बताए निकल आये थे। बच्चों से जानकारी लेकर आरपीएफ द्वारा बच्चों के परिजनों से संपर्क साधा गया।


Chandauli news: 3 स्कूली बच्चों को RPF ने किया रेस्क्यू, चौकाने वाली खुलासा।

आरपीएफ के अनुसार, बच्चों के परिजनों ने इस बात की पुष्टि किया, और बताया की वे सभी परिजन, शुक्रवार से ही बच्चों की खोजबीन कर रहें हैं। तथा स्थानीय पुलिस भी बच्चों को ढूंढ रही थी। आरपीएफ पोस्ट पर बच्चों को खाना खिलाया गया। जिसके बाद तीनों को सकुशल आगे की प्रक्रिया के लिए चाइल्ड हेल्प डेस्क को सुपुर्द किया गया, ताकि परिजनों के आने पर, बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया जाय।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top