Chandauli news: अपराधी बेलगाम, असलहा दिखा कर एक और लूट की सनसनीखेज वारदात।

Chandauli news: अपराधी बेलगाम, असलहा दिखा कर एक और लूट की सनसनीखेज वारदात।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: फाइनेंस कर्मचारी से असलहा दिखा कर लूट की मामला सामने आया है। पुलिस जांच में जुटी है।

Chandauli news: अपराधी बेलगाम, असलहा दिखा कर एक और लूट की सनसनीखेज वारदात।

असलहा दिखा कर लूट

जनपद चंदौली में असलहा दिखा कर, एक और लूट की सनसनीखेज वारदात प्रकाश में आया है। ताजा मामला जिले के बलुआ थाना क्षेत्र से है, जहां एक फाइनेंस कर्मचारी ने बाइक सवार अज्ञात बदमाशों पर असलहा दिखा कर 34 हज़ार लूटने का आरोप लगाया है। बहरहाल, मामला क्या है, पुलिस इसकी छानबीन में जुटी हुई है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: असलहे के साथ 3 गिरफ्तार।

Chandauli news: लावारिस मिली लाखों की शराब।



Chandauli news: अपराधी बेलगाम, असलहा दिखा कर एक और लूट की सनसनीखेज वारदात।

कलेक्शन में निकला था फाइनेंस कर्मी

जानकारी के अनुसार गाजीपुर निवासी मुकेश कुमार यादव, वाराणसी स्थित सत्या कैपिटल माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में कार्यरत है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को मुकेश, बाइक सवार होकर पैसों की कलेक्शन के लिए निकले हुए थें।


Chandauli news: अपराधी बेलगाम, असलहा दिखा कर एक और लूट की सनसनीखेज वारदात।

फाइनेंस कर्मचारी के मुताबिक, जिले के बलुआ क्षेत्र के फुलवरिया गांव के पास वह पहुंचें ही थें की, पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक में टक्कर मार मुकेश को गिरा दिया। बदमाशों ने असलहा दिखा कर बाइक के डिग्गी में रखा 34 हज़ार रुपये लिए और मौके से फरार हो गए।


Chandauli news: अपराधी बेलगाम, असलहा दिखा कर एक और लूट की सनसनीखेज वारदात।


पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना

अचानक हुए इस लूट कांड के बाद घबराए मुकेश ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा घटना के बाबत जानकारी ली।


Chandauli news: अपराधी बेलगाम, असलहा दिखा कर एक और लूट की सनसनीखेज वारदात।

इस बाबत बलुआ पुलिस द्वारा बताया गया कि फाइनेंस कर्मी द्वारा असलहा दिखा कर लूट की बात बताई गई है। पूछताछ सहित घटना का जांच किया जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top