UPDATE CHANDAULI NEWS: त्रिनेत्र यानी सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने गुमशुदा को सकुशल ढूंढ लिया।
पुलिस का ऑपरेशन खुशी
जनपद चंदौली के सैयदराजा पुलिस टीम ने मात्र 6 घंटे के अंदर एक गुमशुदा बच्ची को ढूंढ निकाला। पुलिस ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया, जिसमे त्रिनेत्र यानी सीसीटीवी कैमरा, मददगार साबित हुई। बहरहाल, बच्ची को वापस पाकर परिजनों के जान-में-जान आई और उन्होंने चंदौली पुलिस का आभार प्रकट किया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: डीपी एक्ट में मां-बेटे को सजा।
Chandauli news: पुलिस की किरकिरी, सीओ ने किया खंडन।
घर से बच्ची हुई थी गुम
पुलिस द्वारा दिये गए जानकारी के अनुसार, सैयदराजा क्षेत्र अंतर्गत दुधारी गांव निवासी नागेन्द्र चौहान की पत्नी कुसुम, क्षेत्र के नजदीकी मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गयी हुई थी। दवा लेकर कुसुम घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी दिव्यांशी, घर पर मौजूद नही है।
बच्ची के न मिलने पर परिजन घबरा गए और उसे तलाशा। पर बच्ची नही मिली। जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। प्राप्त सूचना का आधार पर तत्काल थाना सैयदराजा पुलिस टीम एक्टिव हुई और ऑपरेशन खुशी के तहत तलाशी अभियान शुरु कर दिया।
अपने छानबीन में पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे का मदद लिया। पुलिस को जल्द सफलता मिली। पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को कैमरे की माध्यम से उसके घर से 500 मीटर की दुरी पर देखा। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किया।
जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को सैयदराजा कस्बा स्थित खटीकान मोहल्ले के पास से सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सूचित कर बच्ची को परिवार के सुपूर्द किया गया। बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया।