UPDATE CHANDAULI NEWS: राजकीय आईटीआई रेवसा के कैंपस प्लेसमेंट में पार्टिसिपेट करें और नौकरी पाएं।
कैंपस प्लेसमेंट पार्टिसिपेशन
जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण और सेवायोजन निदेशालय लखनऊ, के निर्देश के क्रम में सेवायोजन कार्यालय चंदौली तथा राजकीय आई0टी0आई0 रेवसा के संयुक्त तत्वावधान में 25 अक्टूबर, 2024 को राजकीय आई0टी0आई0 रेवसा में कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किया जाना प्रस्तावित हैं।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: अपराध पर सख्त डीएम और एसपी।
Chandauli news: पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।
कैम्पस प्लेसमेंट में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल, rojgaarsangam.up.gov.in के जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इस कैम्पस प्लेसमेंट में विजन इण्डिया प्राईवेट लि0 के द्वारा NAPS ट्रेनी (फ्रेशर) के रूप में 2 वर्ष लिए हिन्डालको इण्डस्ट्रीज रेनुकोट सोनभद्र उ0प्र0 में अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
अभ्यर्थियों को स्टाइपेन्ड
जिसके लिए अभ्यर्थियों को स्टाइपेन्ड रू0 12500 प्रतिमाह दिया जायेगा। इस प्लेसमेंट में आई0टी0आई0 पास (आयु 18 से 28वर्ष) फिटर, वेल्डर, इंस्ट्रूमेन्टेशन, टर्नर, मशीनिष्ट, ए०सी० मैकेनिक व इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के पुरूष अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है।
प्रशासन द्वारा अनुरोध करते हुए बताया गया है की, मेले में भाग लेने वाले आई0टी0आई0, उपरोक्त ट्रेड पास अभ्यर्थी अपने सभी (मुल शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 06 पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा) एवं उसकी छायाप्रति सहित सुबह 10 बजे राजकीय आई0टी0आई0 रेवसा, चंदौली पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।