UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में फोन द्वारा तीन तलाक देने का मामला गरमाया है। पुलिस जांच कर रही है।
फोन पर दिया तीन तलाक
जनपद चंदौली में फोन द्वारा पत्नी को तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पत्नी ने मामले को लेकर एसपी से गुहार लगाई। एसपी ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस, मामले की जांच में जुटी हुई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: पैसों की लेनदेन ? पुलिस का सुझाव।
Chandauli news: यहां पार्टिसिपेट करें और पाएं नौकरी।
दहेज को लेकर प्रताड़ना
जानकारी के अनुसार जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंगर्गत वाजिदपुर निवासी मैनुद्दीन की बेटी कादरिन बेगम का निकाह, साल 2016 में, सैयदराजा क्षेत्र अंतर्गत औरैया गांव निवासी नसीम अली के साथ हुई थी। आरोप है कि निकाह के कुछ समय बाद से ही कादरिन बेगम, दहेज को लेकर प्रताड़ित होती रही। बीते 2 अक्टूबर को पति नसीम ने, अपनी पत्नी कादरिन को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
पति ने किया दूसरी शादी
पति द्वारा प्रताड़ित किये जाने के बाद कादरिन बेगम, एसपी के पास पहुंची और एसपी को सारी बाते बताते हुए न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने कादरिन को महिला थाना भेज दिया। महिला थाना प्रभारी द्वारा दोनों पति-पत्नी को साथ बुलाया गया, जहां महिला पुलिस ने पति नसीम को समझाने की कौशश की। जिसके बाद पति नसीम को हिदायद देकर छोड़ दिया गया। पुलिस के समझाने के बाद भी नसीम के व्यवहार में कोई परिवर्तन नही हुआ और बीते अक्टूबर को उसने चकर घट्टा निवासी रेहाना से निकाह कर ली।
फोन पर तीन तलाक देने का आरोप
पति के दूसरी शादी के जानकारी होने के बाद कादरिन बेगम, एक बार फिर से एसपी के पास पहुंची और एसपी को सारी बात बताई। आरोप है कि पति ने उसे फोन पर गाली-गलौज देते हुए फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। इस बार एसपी ने मामले की जांच, सीओ सदर को सौंप दिया। इस बाबत सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान महिला द्वारा अपने पति पर मारपीट तथा फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया गया है। सीओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।