UPDATE CHANDAULI NEWS: फटा हुआ टायर लेकर भाग रहे डंपर चालक को पुलिस ने पकड़ा। तलाशी ली तो 53 लाख मूल्य की गांजा बरामद हुआ।
अवैध गांजे के साथ 2 गिरफ्तार
मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जिले की सदर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी गगन राज सिंह व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए एक डंपर में से भारी मात्रा में नाजायज गांजा बरामद किया है। मौके से पुलिस ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस, डंपर को कब्जे में लेकर, बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: खड़ी ट्रक के पीछे घुसा बुलेट।
Chandauli news: दो पक्षों हुई मारपीट, 1 की मौत।
फटा टायर लेकर भागा डंपर चालक
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद की पुलिस द्वारा, मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले की सदर पुलिस ने चेकिंग के दौरान, मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के वाजिदपुर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार डंपर को रोकने का प्रयास किया। डंपर का एक टायर फटा हुआ था।
पुलिस के अनुसार, डंपर चालक ने गाड़ी नही रोका। अपितु, पुलिस को देख चालक ने डंपर की गति बढ़ा दिया। पुलिस ने भी डंपर का पीछा किया और अंततः गाड़ी को रोक लिया गया।
तलाशी में मिले 210 किलो गांजा
डंपर को रोकने के बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। डंपर ट्रक के ढाले को प्रेशर से उठवाने पर देखा गया कि, ढाले के नीचे गोपनीय बाक्स बना हुआ था। बॉक्स के अन्दर 7 हरे रंग के प्लास्टिक का बोरा मिला। जिसमे स कुल 210 किलो गांजा बरामद किया गया।
2 तस्कर गिरफ्तार
गिरफ़्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्तों के नाम कृष्णा महतो, निवासी झारखंड और अमित कुमार तिवारी, निवासी बिहार है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बरामद गांजे को, वे लोग उड़ीसा से लादकर, वाराणसी लेकर जा रहे थें।
अभियुक्तों ने पुलिस को गांजा तस्करी से जुड़ी सारी बाते बताई। जैसे कि गाड़ी कहां से मिली, कौन गांजा देता था आदि। अभियुक्तों के अनुसार, वाराणसी में गांजा, कहां डिलीवर करना था, इस बात की जानकारी वाराणसी टोल प्लाजा के पास पहुचने पर डिस्ट्रीव्युटर संजय सिंह से मिलती। बहरहाल, एसपी ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत करीब 53 लाख रुपया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।