Chandauli news: बिहार से लेकर बनारस की घाटों तक गांजे का गोरखधंधा।

Chandauli news: बिहार से लेकर बनारस की घाटों तक गांजे का गोरखधंधा।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: बिहार से लेकर बनारस की घाटों तक गांजे का गोरखधंधे का चंदौली पुलिस ने पर्दाफांस किया है।

Chandauli news: बिहार से लेकर बनारस की घाटों तक गांजे का गोरखधंधा।

गांजे के साथ 2 गिरफ्तार

जनपद चंदौली की चकिया पुलिस टीम को मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में नाजायज गांजा बरामद करने के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने में जुटी है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: टुकड़ों में मिला युवक का शव।

Chandauli news: आधी रात इस क्षेत्र में पहुंचें एसपी।



Chandauli news: बिहार से लेकर बनारस की घाटों तक गांजे का गोरखधंधा।

भागने का असफल प्रयास

दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जनपद की चकिया पुलिस द्वारा जलेबिया मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों को चेक किया जा रहा था।


Chandauli news: बिहार से लेकर बनारस की घाटों तक गांजे का गोरखधंधा।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने नौगढ़ के रास्ते जलेबिया मोड़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल को आते देखा। मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति बैठें हुए थे। पुलिस ने मोटर साइकिल सवारों को रुकने का इशारा किया। पुलिस के अनुसार इस दौरान मोटर साइकिल सवार अपनी गाड़ी की गति तेज कर भागने का प्रयास करने लगे।


Chandauli news: बिहार से लेकर बनारस की घाटों तक गांजे का गोरखधंधा।


पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए बाइक और सवारों को पकड़ लिया, तथा उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली।तलाशी में व्यक्तियों के पास मौजूद बैग से 10 किलो 473 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया।

Chandauli news: बिहार से लेकर बनारस की घाटों तक गांजे का गोरखधंधा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सतबीर डबास, हाल पता रूपापुर, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी और खुर्शीद अंसारी, निवासी छेतरी, थाना मिर्जामुराद, जिला वाराणसी है।


पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग बराबर-बराबर पैसा लगा कर भालू बुढ़न, बिहार से सस्ते दामों पर गांजा खरीदते है। जिससे खरीदते है उसका नाम पता नही मालूम। खरीदे हुए गांजे का पुड़िया बनाते है और बनारस के घाटों में चोरी छिपे लोगों को बेचते है तथा मुनाफे को आपस मे बांट लेते है। पुलिस द्वारा बताया गया कि अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top