UPDATE CHANDAULI NEWS: मुग़लसराय में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक कि मौत हो गयी है। पुलिस जांच में जुटी है।
दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट
जनपद के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर अंतर्गत नईबस्ती में बुधवार की देर रात, दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मौके पर जमकर मारपीट हुई। इस संघर्ष में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: चाइनीज लहसुन से ख़तरा ? देखें ख़बर।
Chandauli news: पकड़े गए 5 मनचले, जाने क्या हुआ हाल।
आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा
उक्त घटना के बाद मौके पर भारी तादात में पुलिस बल तैनात जार दिया गया। बताया जा रहा है कि, मृतक की भाई के तहरीर पर पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस, घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
पानी बहाने के विवाद में मारपीट
जानकारी के अनुसार, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर नई बस्ती में पानी निकासी की समस्या लगातार बनी रहती है। बीती देर रात इसी पानी बहाने की मामले को लेकर दो समुदाय के लोगों में पहले तू तू-मैं मैं हुई और बाद में बात बढ़ गयी।
महिलाओं के बीच हुई झड़प
आरोप है कि बहसबाजी के बीच, दो पक्षों की महिलाएं आपस मे भीड़ गयी और मौके पर जमकर बवाल होने लगा। इसी बीच एक पक्ष से कुछ युवक भी मौके पर पहुंचें और दूसरे पक्ष के एक युवक की पिटाई कर दी। पिटाई से 34 वर्षीय शाहिद, गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में शाहिद को ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
युवक की मौत की खबर पहुंचते ही स्थानीय इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। मौके पर पहुंचें एएसपी और सीओ ने मामले कि गंभीरता को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात कर दिया। बहरहाल, मृतक की भाई के तहरीर पर पुलिस ने नामदज मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी है।