UPDATE CHANDAULI NEWS: आज यानी 1 अक्टूबर की कुछ खास खबरें।
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस
मुख्यालय स्थित पं0 कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक कार्यालय में "राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस’’ पर रक्तदान शिविर, संगोष्ठी व सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डीएम निखिल टी फुंडे ने ब्लड डोनेट कर रहे लोगों से कुशलक्षेम पूछकर स्वस्थ्य रहने की शुभकामनाएं दी। उक्त कार्यक्रम में जन सहयोग संस्थान के सदस्यों और स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और चिकित्सालय के रक्त कोष को समृद्ध करने में योगदान दिया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: बनाये थें भय और आतंक का माहौल।
Chandauli news: खड़ी कंटेनर में घुसा ट्रक।
संचारी रोग नियत्रंण/दस्तक अभियान
संचारी रोग नियत्रंण/दस्तक अभियान माह अक्टूबर 2024 का उद्घाटन, कलेक्ट्रेट परिसर चन्दौली से विधायक प्रतिनिधि देव जायसवाल व दिलीप सोनकर के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग तथा सम्बन्धित अन्य विभागो द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा अपील किया की समस्त विभाग कार्यों का गुणवत्ता परक कार्य करे तथा किसी प्रकार की शिथिलता न बरते। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा उपस्थित सभी लोगों को संचारी रोग नियन्त्रण व दस्तक अभियान की शपथ दिलाई गयी।
बढ़ेगी किसानों की आमदनी
तिलहनी फसलों के बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को ब्लॉक धानापुर के 103 कृषकों, ब्लॉक चकिया 73 कृषकों, ब्लॉक चहनिया के 72 कृषकों, ब्लॉक चन्दौली में 87 को सरसों, तोरिया एवं अलसी का मिनीकिट निःशुल्क वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा दलहनी व तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे इसकी महंगाई पर अंकुश लगाया जा सके। किसानों को परंपरागत खेती के अलावा दलहनी व तिलहनी खेती करने पर काफी जोर है। इसके लिए किसानों को मुफ्त बीज का मिनीकिट दिया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम कमला नगर जी0टी0 रोड चन्दौली में जिलाधिकारी निखिल टी0 फुंडे द्वारा वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वृद्धजनों से भेट कर फल, मिष्ठान व वस्त्र वितरण किया गया।
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि यहां पर लगभग 90–100 लोग रहते हैं और प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 114 रुपये खर्च आवंटित है। इस खर्च मे दो बार नाश्ता और दो बार भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आवास, रसोई, टॉयलेट आदि का निरीक्षण कर समाज कल्याण अधिकारी को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।