UPDATE CHANDAULI NEWS: जिले के स्वास्थ्य विभाग ने एक डायग्नोस्टिक सेंटर को सीज़ किया है।
डायग्नोस्टिक सेंटर सीज़
जनपद चंदौली की स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए नौगढ़ क्षेत्र स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर को सीज़ करने का काम किया है। बताया जा रहा है कि उक्त डायग्नोस्टिक सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई खामियां पाई। जिसके बाद सेंटर, सीज़ कर दिया गया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से अन्य सेंटर संचालकों में हड़कंप की स्थिति है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: पुलिसिया कार्यवाही से हड़कंप।
Chandauli news: (VIDEO) RPF ने उठाया ये कदम।
टेक्नीशियन कर रहें थें काम
जानकारी के अनुसार जिले के नौगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बाघी में आरव डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित है। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि उक्त डायग्नोस्टिक सेंटर में टेक्नीशियन द्वारा अल्ट्रासाउंड करवाया जा रहा है। सूचना पर एसडीएम नौगढ़ कुंदन राज और पीसीपीएनडीटी नोडल, डॉक्टर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त सेंटर पर छापेमारी की।
उक्त सेंटर में कोई भी डॉक्टर नही मिला। टेक्नीशियन द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। साथ ही उक्त सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को अन्य कई खामियां मिली। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि सेंटर का रजिस्ट्रेशन तो है, पर यहां पर कोई भी डॉक्टर नही मिला। साथ ही अन्य खामियां भी पाई गई। उन्होंने बताया कि सेंटर को सीज़ कर आगे कार्यवाही की जा रही है।