Chandauli news: (VIDEO) रेल संपत्ति की सुरक्षा, RPF ने उठाया ये कदम।

Chandauli news: (VIDEO) रेल संपत्ति की सुरक्षा, RPF ने उठाया ये कदम।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए DDU RPF अब ठोस कदम उठा रही।

Chandauli news: (VIDEO) रेल संपत्ति की सुरक्षा, RPF ने उठाया ये कदम।

डीडीयू आरपीएफ का अभियान

रेलवे संपत्ति की सुरक्षा को लेकर डीडीयू आरपीएफ के जवानों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में स्थानीय लोगों को जागरूक करना, आरपीएफ का मुख्य उद्देश्य है। जिससे रेलवे संपत्ति का हो रहे नुकसान को रोका जा सके। इसी क्रम में डीडीयू आरपीएफ के जवानों द्वारा खास अभियान चलाया गया।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: दहेज हत्या, संपत्ति होगी कुर्क।

Chandauli news: स्कूल वाहन हादसे का शिकार।



Chandauli news: (VIDEO) रेल संपत्ति की सुरक्षा, RPF ने उठाया ये कदम।

पी0 के0 रावत के नेतृत्व में चला अभियान

आपको बता दें कि आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी0 राज के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक  प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में संबंधित अधिकारी और स्टॉफ द्वारा रेलवे ट्रैक के किनारे बसे गांव क्रमशः सीकटिया, धरना, छीत्तमपुर आदि गावों में जाकर, ग्रामीणों को रेल यात्रियों की सुरक्षा तथा रेल संपत्ति की सुरक्षा से संबंधित जागरूक अभियान चलाया गया।


Chandauli news: (VIDEO) रेल संपत्ति की सुरक्षा, RPF ने उठाया ये कदम।

Chandauli news: (VIDEO) रेल संपत्ति की सुरक्षा, RPF ने उठाया ये कदम।


लोगों को किया गया जागरूक


Chandauli news: (VIDEO) रेल संपत्ति की सुरक्षा, RPF ने उठाया ये कदम।


उक्त अभियान के दौरान लोगों को गाड़ियों में अनावश्यक रूप से एसीपी नहीं करने, बिना किसी उचित व पर्याप्त कारण के गाड़ियों में चेन पुलिंग ना करने, ट्रेस पासिंग न करने, रेलवे लाइन को पार करने के लिए अधिकृत रास्ते का ही प्रयोग करने व रेल गाड़ियों पर पत्थर आदि न फेंकने के बाबत जागरूक किया गया।



अपील के साथ चेतावनी

आरपीएफ ने उक्त घटनाओं में होने वाले नुकसान तथा प्रशासन के तरफ से की जाने वाली विधिक कार्यवाही व इसके लिए न्यायालय द्वारा दिए जाने दंडों के संबंध में भी बताया गया। रेलवे ट्रैक के ऊपर न घूमने, मवेशियों को चराने के लिए रेलवे ट्रैक पर नहीं लाने व इससे होने वाली दुर्घटना के बारे में अवगत करते हुए लाउड हेलर, बैनर, पोस्टर के माध्यम से गांवों में घूम घूम कर जागरूक किया गया।


इस अभियान में उप निरीक्षक आर एन राम, प्रधान अच्छी रसीदा बानो, आरक्षी भूपेंद्र यादव, अनुज चौहान, नरेशी मीणा, राजकुमार व अन्य स्टाफ शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top