UPDATE CHANDAULI NEWS: नातिन का शव कंधें पर लिए नाना का एक वीडियो, वायरल हुआ था। पुलिस ने इसका खंडन किया है।
कंधें पर शव लिए वीडियो वायरल
जनपद चंदौली के मुख्यालय स्थित पोस्ट मार्टम हाउस पर शव को कंधे पर लिए एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए गए। इसी मुद्दे का, चंदौली पुलिस द्वारा आज खंडन किया गया है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: बस एक किल्क में पढ़ें महत्वपूर्ण खबरें।
Chandauli news: आतंक का माहौल, पुलिस ने लगाया गैंगस्टर।
स्ट्रेचर लेने गयी थी पुलिस
इस संबंध में सीओ सदर राजेश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की मौत के बाद, पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए लाया गया था। मौके पर स्ट्रेचर नही था। इसलिए पुलिस कर्मी, स्ट्रेचर लेने के लिए गए हुए थे।
उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति मृतका का नाना थें। जिनका अपने नातिन के प्रति काफी लगाव था। स्ट्रेचर ले आने तक उन्होंने शव को कंधे पर उठाए रखा था। सीओ ने बताया, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ऐसे हुई थी बच्ची की मौत
जानकारी के अनुसार कंदवा क्षेत्र अंतर्गत अरंगी गांव निवासी विनोद का पूरा परिवार घर मे सोया हुआ था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की अल सुबह, किसी जहरीले सांप ने विनोद की बड़ी बेटी, 7 वर्षीय आरती को काट लिया। बच्ची को अस्पताल पहुंचाने की जगह परिजन, झाड़-फूंक के चक्कर मे पड़े रहे। इसी बीच बच्ची ने दम तोड़ दिया।
कंधें पर शव लिए भटकता दिखा था नाना
मासूम की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पूछताछ किया और शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए जिला मर्चरी भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि शव भिजवाने के बाद, पीएम हाउस में पुलिस नदारद रही।
बच्ची के शव को कंधे में लादकर उसका नाना, घंटो भटकता रहा। बाद में किसी के द्वारा फोन से सूचना दिए जाने के बाद पुलिस पीएम हाउस पहुंची, जिसके बाद पीएम की प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया गया। हालांकि अब, सीओ ने बयान देकर इस मामले का खंडन किया है, की आखिर मौके पर पुलिस क्यों नही थी।