UPDATE CHANDAULI NEWS: एंटी रोमियो स्क्वायड ने 5 मनचलों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
शोहदों और मनचलों पर नकेल
जनपद चंदौली में मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो स्क्वायड टीम द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ, शोहदों और मनचलों पर नकेल कसने का काम भी किया जा रहा है। इसी क्रम में एंटीरोमियो टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान, मुगलसराय क्षेत्र से 4 व थाना अलीनगर क्षेते से 1 शोहदों/मनचलों को पकड़ कर स्थानीय थाने को सुपुर्द किया गया। सभी शोहदों और मनचलों के विरूद्ध सम्बन्धित थाना द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही अन्तर्गत धारा 126/135 बीएनएसएस में की गयी।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: महिलाओं को मिलेगा न्याय ?
Chandauli news: सोनू किन्नर भूलीं चुनावी वादा।
मिशन शक्ति अभियान
मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस, महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान चला रही है। महिला पुलिसकर्मी और एन्टी रोमियो टीम द्वारा मंदिरों, बाजारों, स्कूलों-कॉलेजो व प्रमुख मार्गों पर चेकिंग किया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं तथा बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी ली जा रही, तथा समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के लिए सुझाव दिया जा रहा।
इसके साथ ही महिलाओ और बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत, शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर-112, 108, 181, 1076, 1090, 1098 की जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया जा रहा। शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की विस्तृत जानकारी दी जा रही।
साइबर अपराधों से बचाव के बारे में बताया जा रहा। यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध की घटना घटित होती है, तो तत्काल साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी जा रही, ताकि सूचना दर्ज होने के उपरान्त शीघ्र त्वरित कार्यवाही किया जा सके।