UPDATE CHANDAULI NEWS: धानापुर पुलिस ने लूट और गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित 3 को गिरफ्तार किया है।
तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद चंदौली के धानापुर पुलिस टीम को अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए लूट और गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुई। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: श्रमजीवी एक्स0 में मिली लाखों की शराब।
Chandauli news: पूल से नीचें गिरी स्कार्पियों।
जाने क्या था मामला
बीते 7 अक्टूबर को, नेकनामपुर प्रसादपुर गांव निवासी दीपक कुमार गुप्ता के सब्जी व किराना की दुकान पर तीन व्यक्ति पहुंचें। आरोप है कि तीनों ने दीपक से उधार पर सिगरेट मांगा। दीपक द्वारा मना किये जाने पर तीनों व्यक्तियों ने दीपक को गाली-गलौज देने के साथ उसे पीट दिया। जिसके बाद तीनों व्यक्तियों ने दुकान के गल्ले से पांच हजार रूपया ले लिया तथा दीपक को जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए।
पीड़ित ने पुलिस को दिया तहरीर
उक्त घटना के बाद, पीड़ित दीपक गुप्ता ने थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित नामजद तहरीर दी। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर विपिन सिंह, अमन श्रीवास्तव और अभिषेक उर्फ प्रिंस यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और घटना की छानबीन में जुट गई।
पुलिस की कार्यवाही
उक्त घटना में शामिल अभियुक्तों को पुलिस ढूंढ ही रही थी कि, इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धानापुर थाना से संबंधित तीनों अभियुक्त, मड़ई गांव नहर के किनारे खड़े है। अगर जल्दी किया जाय तो तीनों को पकड़ा जा सकता हैं।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम तत्काल एक्टिव हुई और मुखबिर खास द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची। इस दौरान मड़ई गांव की ओर से एक मोटर साइकिल, तेज रफ्तार में आता दिखाई दिया। मुखबीर ने बताया कि बाइक सवार तीनों वही अभियुक्त है। जिसके बाद पुलिस ने मोटर साइकिल सवारों को रुकने का इशारा किया।
पर मोटर साइकिल सवार, पुलिस वालो को देखकर मोटर साइकिल छोड़, भाग खड़े हुए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली। तलाशी में लूट का रुपया तथा एक देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए मोटर साइकिल को कब्जे में ले लिया। इस बाबत पुलिस द्वारा बताया गया कि अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।