Chandauli news: दोस्ती, विश्वासघात और हत्या की सनसनीखेज वारदात, पुलिस ने खोला राज़।

Chandauli news: दोस्ती, विश्वासघात और हत्या की सनसनीखेज वारदात, पुलिस ने खोला राज़।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने बीते दिनों हुए हत्याकांड का पर्दाफांस किया है।

Chandauli news: दोस्ती, विश्वासघात और हत्या की सनसनीखेज वारदात, पुलिस ने खोला राज़।

चंदौली पुलिस का खुलासा

चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र में हुए लापता युवक के हत्याकांड के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। अभियुक्तों ने अपना-अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बदला लेने की नियत से वारदात को अंजाम दिया गया था। फिलहाल पुलिस, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने में जुटी है।


CHNDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: चंदौली में सीएम योगी का स्पीच।

Chandauli news: नहीं हुई पत्नी की विदाई, युवक ने दी जान ।



Chandauli news: दोस्ती, विश्वासघात और हत्या की सनसनीखेज वारदात, पुलिस ने खोला राज़।

Chandauli news: दोस्ती, विश्वासघात और हत्या की सनसनीखेज वारदात, पुलिस ने खोला राज़।


मिला था लापता युवक का शव

आपको बता दें कि बीते 28 अगस्त को नौगढ़ क्षेत्र के चिकनी बढ़ौती पहाड़ी पर एक युवक का शव मिला था। युवक का सिर कुचला हुआ था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 20 वर्षीय राम अवतार के रूप में की, जो बीते 24 अगस्त से लापता था। परिजनों द्वारा थाने पर दिए गए गुमसुदगी रिपोर्ट के अनुसार राम अवतार, बीते 24 अगस्त की दोपहर करीव डेढ़ बजे घर से नौगढ़ बाज़ार की ओर गया हुआ था। देर रात तक उसके न लौटने पर परिजन, चिंतित हो गए। इसके बाद राम अवतार की तलाश शुरू हुई। काफी ढूंढने के बावजूद भी राम अवतार का कुछ पता नही चला। थक हारकर परिजनों ने गुमसुदगी दर्ज करवाई। इसी बीच राम अवतार का शव नौगढ़ क्षेत्र में रक्तरंजित अवस्था मे मिला। मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस, घटना की छानबीन में जुट गई।


Chandauli news: दोस्ती, विश्वासघात और हत्या की सनसनीखेज वारदात, पुलिस ने खोला राज़।

Chandauli news: दोस्ती, विश्वासघात और हत्या की सनसनीखेज वारदात, पुलिस ने खोला राज़।


ऐसे दिया गया था वारदात को अंजाम

हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि 24 अगस्त को राम अवतार और उसके नाबालिग दोस्त अभियुक्त (बाल अपचारी) के साथ नौगढ़ बाजार पहुंचा। बाजार से उन्होंने शराब और सलाद काटने के लिए एक चाकू खरीदा। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त (बाल अपचारी) और उसका भाई मंजीत ने पहले से ही राम अवतार को मारने की योजना बनाई थी। चाकू खरीदने के बाद वे कहुअवाघाट पुल पर पहुंचें, जहां उन्होंने इंस्टाग्राम के लिए वीडियो रील भी बनाया। रिश्ते में सगे भाई, हत्यारोपी अभियुक्त (बाल अपचारी) और मंजीत दोनों ने राम अवतार को डीह बाबा (बजनवा) के जंगल में चिकनी पहाड़ी पर ले गए। सभी शराब के नशे में थे। इसी बीच मौका देखकर मंजीत ने चाकू से राम अवतार के गले मे वार कर उसका हत्या कर दिया। हत्या के बाद, दोनों भाइयों ने राम अवतार के सिर को पत्थर से कुचल दिया और उसके शव को जंगल में फेंक, मौके से फरार हो गए।


शव मिलने के बाद जांच हुई तेज

बीते 28 अगस्त को राम अवतार का शव मिलने के बाद पुलिसिया जांच तेज हुई। फोन रिकॉर्ड खांगाले गए। पुलिस ने शक के आधार पर राम अवतार के दोस्तों क्रमशः अभियुक्त (बाल अपचारी) और मंजीत से पूछताछ किया तो उन्होंने सारा राज उगल डाला। उन्होंने बताया कि राम अवतार से बत्तख के अंडे को लेकर मारपीट हुई थी। मौके पर विवाद भी हुआ था। मंजीत ने बताया कि इसी बात को लेकर वह अपने छोटे भाई के साथ मिलकर राम अवतार की हत्या कर दिया। बहरहाल पुलिस, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने में जुटी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top