Chandauli news: गंगा में कूदे व्यक्ति को ढूंढने में रातभर हलकान रही पुलिस, सामने आया चौकाने वाली नतीजा।

Chandauli news: गंगा में कूदे व्यक्ति को ढूंढने में रातभर हलकान रही पुलिस, सामने आया चौकाने वाली नतीजा।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: जनपद के बलुआ क्षेत्र में एक व्यापारी ने गंगा में छलांग लगा दिया। पुलिस व्यापारी को ढूंढने में जुटी है।

Chandauli news: गंगा में कूदे व्यक्ति को ढूंढने में रातभर हलकान रही पुलिस, सामने आया चौकाने वाली नतीजा।

व्यापारी ने गंगा में लगाई छलांग

जनपद चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से गंगा नदी में छलांग लगा दिया। राहगीरों ने उक्त नज़ारा देखा तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी में डूबे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें कि उक्त घटना, बुधवार के रात की बताई जा रही।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: बरामद हुआ लाखो की चांदी।

Chandauli news: यहां लगातार दिख रहा मगरमच्छ।



Chandauli news: गंगा में कूदे व्यक्ति को ढूंढने में रातभर हलकान रही पुलिस, सामने आया चौकाने वाली नतीजा।

Chandauli news: गंगा में कूदे व्यक्ति को ढूंढने में रातभर हलकान रही पुलिस, सामने आया चौकाने वाली नतीजा।

Chandauli news: गंगा में कूदे व्यक्ति को ढूंढने में रातभर हलकान रही पुलिस, सामने आया चौकाने वाली नतीजा।


अज्ञात कारणों से लगाई छलांग

जानकारी के अनुसार बलुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत नाथुपुर गांव निवासी 64 वर्षीय उमाशंकर सिंह, मसाला सप्लाई करने का काम करते है। वह, दुकानों पर मसाले की सप्लाई करते है। पत्नी की मौत हो चुकी है, जिस कारण वह अपने बड़े बेटे के साथ वाराणसी में रहते है। साथ ही गांव में उनका आना-जाना रहता है। घटना के संबंध में बताया गया गई कि बुधवार की रात उमाशंकर सिंह ने बलुआ पूल पर अपनी बाइक खड़ा किया, चप्पल उतारा और अपने साथ लिए सामान को भी नीचे रखा। और बिना किसी झिझक के गंगा नदी में छलांग लगा दी। आस-पास मौजूद लोग कुछ करते, इससे पहले ही उन्होंने नदी में छलांग लगा दिया था। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से व्यक्ति का तलाश शुरू किया। पर, अंधेरा होने के कारण व्यक्ति का कुछ पता नही चल सका।


Chandauli news: गंगा में कूदे व्यक्ति को ढूंढने में रातभर हलकान रही पुलिस, सामने आया चौकाने वाली नतीजा।

सामने आई चौकाने वाली बात

इस बाबत बलुआ पुलिस द्वारा बताया गया कि गंगा नदी में छलांग लगाने वाला व्यक्ति, नशे में धुत्त था। गंगा में छलांग लगाने के बाद वह तैर कर महुअर कला घाट में पहुंचा। पुलिस, व्यक्ति को पकड़ कर थाने लाई। आवश्यक लिखापढ़ी करने के बाद व्यक्ति को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top