Chandauli news: (VIDEO) ट्रेन से शराब तस्करी जारी, अजमेर सियालदाह एक्स0 में मिला शराब।

Chandauli news: (VIDEO) ट्रेन से शराब तस्करी जारी, अजमेर सियालदाह एक्स0 में मिला शराब।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: जीआरपी ने अजमेर सियालदाह एक्स0 से शराब बरामद किया है।

Chandauli news: (VIDEO) ट्रेन से शराब तस्करी जारी, अजमेर सियालदाह एक्स0 में मिला शराब।

ट्रेन द्वारा शराब तस्करी

जीआरपी और आरपीएफ की लाख कौशश के बावजूद भी ट्रेनों के माध्यम से अवैध तरीके से शराब की तस्करी जारी है। हालांकि, समय-समय पर जीआरपी द्वारा तस्करों को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया जा रहा है, पर तस्करी पर पूर्ण लगाम नही लग पा रहा। बीते दिनों गाजीपुर जिले में हुई दो आरपीएफ जवानों की हत्या को शराब तस्करी से जोड़कर देखा गया। कुछ गिरफ्तारियां भी हुई। बावजूद इसके, अभी भी शराब तस्करी जारी है। वहीं सूत्रों की माने तो विभागीय कर्मचारी की संलिप्ता, इस मुद्दे को और गंभीर बनाता है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: एक्शन में एसपी, आरक्षी निलंबित।

Chandauli: इनामियां गैंगस्टर गिरफ्तार, ऐसे मिली सफलता।



Chandauli news: (VIDEO) ट्रेन से शराब तस्करी जारी, अजमेर सियालदाह एक्स0 में मिला शराब।

Chandauli news: (VIDEO) ट्रेन से शराब तस्करी जारी, अजमेर सियालदाह एक्स0 में मिला शराब।

अजमेर सियालदाह एक्स0 में मिला शराब

ताजा मामले की बात करें तो डीडीयू जीआरपी के जवानों ने चेकिंग के दौरान 12988 अजमेर सियालदाह एक्स0 के जनरल कोच से लावारिस हालात में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। उक्त शराब, एक सफेद बोर के अंदर भूसे में छिपाया हुआ मिला। भूसे में से जवानों ने 230 टेट्रा पाउच बरामद किए। उक्त बोरे के बाबत जब कोच में पूछताछ की गई तो संबंधित तस्कर नही मिला।


Chandauli news: (VIDEO) ट्रेन से शराब तस्करी जारी, अजमेर सियालदाह एक्स0 में मिला शराब।



घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी द्वारा बताया गया कि बोरे के अन्दर भूसे में छिपा कुल 230 अदद 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। जिसका कुल कीमत 40 हज़ार रुपये है। बहरहाल, सोचने वाली बात ये है कि बीते दिनों गाजीपुर जिले में इतना बड़ा कांड होने के बाद भी, तस्करों के हौसले बुलंद है। हालांकि, उक्त शराब की खेप, कहां ले जाई जा रही थी ये जांच का विषय है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top