Chandauli news: लकड़बग्घा, भेड़िया और सियार- देखें क्या बोलें डीएफओ।

Chandauli news: लकड़बग्घा, भेड़िया और सियार- देखें क्या बोलें डीएफओ।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में लकड़बग्घा, भेड़िया द्वारा हमलों के बीच अब सियार द्वारा हमले की खबर।

Chandauli news: लजड़बग्घा, भेड़िया और सियार- देखें क्या बोलें डीएफओ।

लकड़बग्घा, भेड़िया और सियार

जनपद चंदौली में इनदिनों अज्ञात जानवरों द्वारा हमला करने की खबर सुर्खियों में है। मामले में पहले लकड़बग्घा, फिर भेड़िए की बात सामने आई। और अब सियार द्वारा हमला करने की खबर सामने आ रही है। हालांकि, विभाग द्वारा शुरू से ही हमले के बाबत सियार की बात बताई जा रही है।



CHANDAULI NEWS IN HINDI





Chandauli news: लजड़बग्घा, भेड़िया और सियार- देखें क्या बोलें डीएफओ।

अब, इस क्षेत्र में हुआ हमला

जनपद चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणगढ़ में अब, अज्ञात जानवर द्वारा लोगों पर हमला करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात जानवरों ने ग्रामीण सहित मवेशियों पर हमला बोल दिया।


Chandauli news: लजड़बग्घा, भेड़िया और सियार- देखें क्या बोलें डीएफओ।

उक्त हमले में करीब आधा दर्जन ग्रामीणों के घायल होने की सूचना है। क्यों कि इनदिनों लकड़बग्घा और भेड़िया द्वारा हमले की खबर चर्चा में है, इसलिए ग्रामीणों ने भेड़िया होने की आशंका जता कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।


Chandauli news: लजड़बग्घा, भेड़िया और सियार- देखें क्या बोलें डीएफओ।


हरकत में आई प्रशासन

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गयी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहीं इसी बीच ग्रामीणों ने एक जानवर को मार गिराया। बाद में जानवर का शिनाख्त सियार के रूप में किया गया।


जाने, कैसे हुआ हमला

जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ के कुछ ग्रामीण, रविवार की देर रात जगे हुए थे, और अपने अपने घर के बाहर थें। ग्रामीणों के मुताबिक, इस दौरान भेड़िया नुमा कुछ जानवरों ने उनपर हमला बोल दिया। उक्त जानवरों के हमले से करीब आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए। कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और एक जानवर को मार गिराया। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।


डीएफओ ने कही ये बात

मामले में डीएफओ का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि जिस जानवर ने ग्रामीणों पर हमला किया, वह कोई भेड़िया नही, बल्कि एक सियार है। उन्होंने बताया कि जिन ग्रामीणों को सियार ने काटा था, उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के साथ एन्टी रैबीज भी दी गयी। 



बताया कि लोगों ने एक सियार को मार गिराया है। जिसमे पोस्ट मार्टम की कार्यवाही की जा रही है। डीएफओ ने बताया कि भेड़िया को लेकर जो अफवाह फैलाया जा रहा, वो गलत है। क्षेत्र में कहीं भी भेड़िया नही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि रात को लोग, घर के बाहर न सोये। बताया, पुलिस तथा वन विभाग की टीम द्वारा निगरानी की जा रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top