Chandauli news: 12 पर हिस्ट्रीशीटर, दहशत का पर्याय बने थें बदमाश।

Chandauli news: 12 पर हिस्ट्रीशीटर, दहशत का पर्याय बने थें बदमाश।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस द्वारा 12 औरअधियों पर हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की गई है।

Chandauli news: 12 पर हिस्ट्रीशीटर, दहशत का पर्याय बने थें बदमाश।

12 अपराधियों पर हिस्ट्रीशीटर

एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में दहशत का पर्याय बने अपराधियों पर चंदौली पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 12 बदमाशों पर शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की गई है। इन अपराधियों पर लूट, हत्या, गौ-तस्करी आदि प्रकार के अपराध संबंधित मुकदमे दर्ज है।


CHANDAULI NEWS IN HINDI

Chandauli news: इस मामले में कांग्रेस का बड़ा आरोप।

Chandauli news: देर रात एसपी का एक्शन ।



Chandauli news: 12 पर हिस्ट्रीशीटर, दहशत का पर्याय बने थें बदमाश।


खोली गई हिस्ट्रीशीट

जनपद में दहशत का पर्याय बने बदमाशों पर चन्दौली पुलिस ने सख्त कार्रवाई छेड़ दी है। विभिन्न थानों के 12 बदमाशों का आपराधिक इतिहास देखते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ, पुलिस ने निगरानी भी शुरू कर दी है। क्षेत्र में उनकी आपराधिक गतिविधियों व आपराध मे सक्रियता की भी जांच कराई जा रही है। ताकि, कोई भी हिस्ट्रीशीटर, नई वारदात को अंजाम न दे पाए। अपराध में लिप्त अपराधियों को देखते हुए पुलिस ने अब नये सिरे से अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। थानें के अपराधियों का रिकार्ड खंगालकर उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने व गैंगस्टर आदि कार्रवाई की जा रही है।


Chandauli news: 12 पर हिस्ट्रीशीटर, दहशत का पर्याय बने थें बदमाश।

जिले के 5 थाना क्षेत्र में लूट, हत्या व गौ-तस्करी आदि प्रकार के अपराध करने वालो के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये कुल 12 सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी।


Chandauli news: 12 पर हिस्ट्रीशीटर, दहशत का पर्याय बने थें बदमाश।


थाना चकिया

1. नंदू यादव, निवासी ग्राम जंगलचुड़िया, थाना चकिया, जनपद चन्दौली। अपराध: गौ-तस्करी करना।


2. गणेश चौहान, निवासी ग्राम बलिया खुर्द, थाना चकिया, जनपद चन्दौली। अपराध: गौ-तस्करी करना।


3. हकडू उर्फ संजय यादव, निवासी मुसाहिबपुर, थाना चकिया, जनपद चन्दौली। अपराध: गौ-तस्करी करना।


थाना शहाबगंज

4. कासिम, निवासी ग्राम केरायगांव, थाना शहाबगंज, जनपद चन्दौली। अपराध: गौ-तस्करी करना।


5. मो0 जाविद, निवासी ग्राम केरायगांव, थाना शहाबगंज, जनपद चन्दौली। अपराध: गौ-तस्करी करना।


6. रामा पासवान, निवासी ग्राम टिर्रो, थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली। अपराध- गौ-तस्करी करना।


7. मुन्ना पुत्र यासिन मियां निवासी ग्राम टिर्रो, थाना शहाबगंज, जनपद चन्दौली। अपराध: गौ-तस्करी करना।


8. आबिद, निवासी ग्राम केरायगांव, थाना शहाबगंज, जनपद चन्दौली।अपराध: गौ-तस्करी करना।


थाना बलुआ

9. सुरेश यादव, निवासी ग्राम शेरपुर सरैया, थाना बलुआ, जनपद चन्दौली। अपराध: लूट, मारपीट, हत्या।


थाना नौगढ

10. सुलाब, निवासी ग्राम नरकटी, थाना नौगढ, जनपद चन्दौली।अपराध: गौ-तस्करी करना।


11. संजय उर्फ बुल्लू खरवार, निवासी ग्राम रिठिया, थाना नौगढ,जनपद चन्दौली। अपराध: गौ-तस्करी करना।


थाना कंदवा

12. इंदल बिंद, निवासी ग्राम मथुरापुर, थाना कंदवा, जनपद चन्दौली।अपराध: गौ-तस्करी करना।


उपरोक्त अपराधी, अपने कृत्यों से समाज में भय एवं आतंक का माहौल बनाकर आम जनता को आतंकित/भयभीत करने के साथ लूट, हत्या व गौ-तस्करी इत्यादि कृत्यों से अपने भौतिक, आर्थिक एवं दुनियाबी लाभ के लिए धन अर्जित करते है। इनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गई है। इन बदमाशों की क्षेत्र में सक्रियता पर भी पुलिस की बराबर नजर है। उनकी अन्य़ गतिविधियों आदि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top