UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में नातिन का शव कंधें पर लिए नाना को भरकते हुए देखा गया। सांप के काटने से नातिन की मौत हुई थी।
सर्पदंश से बच्ची की मौत
जनपद चंदौली में लगातार, सर्पदंश से मौत की मामला प्रकाश में आ रहा है। ताजा मामला जिले के कंदवा क्षेत्र से है जहां सांप के काटने से एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। मामले में झाड़-फूंक करवाने की बात भी सामने आ रहा है। यूं कहा जा सकता है कि उक्त मासूम, अंधविश्वास की भेंट चढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: विजिलेंस टीम से नाराज जनप्रतिनिधि।
Chandauli news: DDU आरपीएफ का ऑपरेशन अमानत।
सोते वक्त सांप ने किया हमला
जानकारी के अनुसार कंदवा क्षेत्र अंतर्गत अरंगी गांव निवासी विनोद का पूरा परिवार घर मे सोया हुआ था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह, किसी जहरीले सांप ने विनोद की बड़ी बेटी, 7 वर्षीय आरती को काट लिया। बच्ची को अस्पताल पहुंचाने की जगह परिजन, झाड़-फूंक के चक्कर मे पड़े रहे। इसी बीच बच्ची ने दम तोड़ दिया।
कंधें पर शव लिए भटकता दिखा नाना
मासूम की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पूछताछ किया और शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए जिला मर्चरी भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि शव भिजवाने के बाद, पीएम हाउस में पुलिस नदारद रही। बच्ची के शव को कंधे में लादकर उसका नाना, घंटो भटकता रहा। बाद में किसी के द्वारा फोन से सूचना दिए जाने के बाद पुलिस पीएम हाउस पहुंची, जिसके बाद पीएम की प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया गया।