Chandauli news: हाइना अटैक ? जिला प्रशासन हुआ गंभीर।

Chandauli news: हाइना अटैक ? जिला प्रशासन हुआ गंभीर।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: गुरुवार को चकिया में हुई जंगली जानवर के हमले को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है।

Chandauli news: हाइना अटैक ? जिला प्रशासन हुआ गंभीर।

जंगली-जानवर का हमला

जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दाउदपुर और डकही गांव में गुरुवार की अलसुबह जंगली जानवरों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया था। हमले को लेकर अब जिला प्रशासन गंभीर है। जिला प्रशासन द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया है जिसमे सबंधित अधिकारियों का मोबाइल नंबर देने के साथ लोगों को अपील किया गया है कि वह, रात को बाहर न सोये तथा अकेले जंगल के आस-पास न जाये। जिला प्रशासन की माने तो उक्त जानवर का पहचान नही हो पाया है, जबकि वन विभाग द्वारा लकड़बग्घा होने की बात बताई जा रही है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ




Chandauli news: हाइना अटैक ? जिला प्रशासन हुआ गंभीर।

Chandauli news: हाइना अटैक ? जिला प्रशासन हुआ गंभीर।

Chandauli news: हाइना अटैक ? जिला प्रशासन हुआ गंभीर।

जाने क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दाऊदपुर और डकही गांव में गुरुवार की भोर लगभग तीन/साढ़े तीन बजे किसी बड़े जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। उक्त जानवर, ग्रामीणों को नोचने-खरोचने लगा। अंधेरा होने की वजह से ग्रामीण, उक्त जानवर को ठीक से पहचान नही पाया। उक्त जानवर की हमले से एक बालक, महिला समेत कुल 6 लोग जख्मी हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को चकिया के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां सभी का इलाज जारी है। बहरहाल, उक्त घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


Chandauli news: हाइना अटैक ? जिला प्रशासन हुआ गंभीर।

किया जा रहा पेट्रोलिंग

जिला प्रशासन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बुधवार की मध्य रात्रि में चन्द्रप्भा रेंज अन्तर्त ग्राम-दाउदपुर में कथित हिंसक जानवर द्वारा हमला कर चार व्यकितियों को घायल किये जाने की सूचना प्राप्त हुईं। जिसके सम्बन्ध में चन्द्रप्रभा रेंज के वनकर्मियों द्वारा ग्राम-दाउदपुर एवं आस-पास के क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग की गयी। पर कहीं भी हिंसक जानवर नहीं पाया गया और ना ही उनके पदचिन्ह पाये गये। मामले की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए चंद्रप्रभा रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी को लगातार गश्त किये जाने के निर्देश दिया गया है। हिंसक जानवर का पता करने के लिए सम्भावित क्षेत्रों में ट्रेपिंग कैमरा लगाये जाने की कार्यवाही की जा रही है, ताकि हिसंक जानवर की पहचान हो सके। इसके अलावा, सम्भावित क्षेत्रों के आस-पास 24 घण्टे गश्त किये जाने, कथित हिंसक जानवर को ट्रेस करने तथा स्थानीय जनता को जागरूक किये जाने के लिए तीन शिफ्टों में वन कर्मियों की चार सदस्यीय टीमों का गठन किया गया है।


जिला प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय जनता से अपील किया गया है की वे अपने घरों से बाहर न सोवें तथा रात्रि में अकेले जंगल के आस-पास न जाए। यदि आवश्यक हो, तो समूह में एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ सावधानी पूर्वक जाएं। यदि किसी स्थानीय जनता को कोई हिंसक जानवर दिखायी दे, तो इसकी सूचना तत्काल निम्न नम्बरों पर उपलब्ध करायें।


  • प्रभागीय वनाधिकारी, काशी वन्य जीव प्रभाग, रामनगर, वाराणसी। (7839435099)


  • उप प्रभागीय वनाधिकारी, चकिया उप वन प्रभाग। (7985764136)


  • क्षेत्रीय वन अधिकारी, चन्द्रप्रभा रेंज। (8009690009)


  • क्षेत्रीय वन अधिकारी, चकिया रेंज। (6306276292)


  • प्रभारी उड़ाकादल जोनल, काशी वन्य जीव प्रभाग, रामनगर, वाराणसी। (8115848484)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top