Chandauli news: बाढ़, जाने क्या है जिला प्रशासन की तैयारी ?

Chandauli news: बाढ़, जाने क्या है जिला प्रशासन की तैयारी ?

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: बाढ़ की सभांवना के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है। राहत-बचाव की तैयारियां शुरू हो गयी है।

Chandauli news: बाढ़, जाने क्या है जिला प्रशासन की तैयारी ?

गंगा के बढ़ते जल स्तर

गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गयी है। डीएम निखिल टी फुंडे ने सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट रहते हुए क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ




Chandauli news: बाढ़, जाने क्या है जिला प्रशासन की तैयारी ?

अधिकारी उठाएं आवश्यक कदम

डीएम निखिल टी फुंडे ने गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर की दृष्टिगत, सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के कड़े दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लो लैंड एरिया में रहने वाले लोगों को लगातार अलर्ट जारी किया जाए।संबंधित क्षेत्र में चिन्हित बाढ़ चौकियों को अलर्ट एक्टिव करते हुए कर्मचारियों को भ्रमणशील रखा जाए। रेस्क्यू टीम भी सजग और तैयार रहे। डीएम ने मेडिकल टीम, पशु चिकित्सा टीम आदि को पूरी तरह एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं।

Chandauli news: बाढ़, जाने क्या है जिला प्रशासन की तैयारी ?

एसडीएम मुगलसराय का निरीक्षण

एसडीएम मुगलसराय आलोक कुमार ने बाढ़ क्षेत्र ग्राम कुंडा खुर्द का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ राहत चौकी, शरणालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ आशुतोष कुमार और राजस्व विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।


एसडीएम सकलडीहा का निरीक्षण

एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गांवों में बाढ़ के दृष्टिगत मुनादी कराकर लोगों को जागरूक तथा सचेत किया जा रहा है जिससे, नदी किनारे कोई पशु, बच्चा एवं अन्य जनमानस न जाए। उन्होंने बताया कि लेखपाल, कानूनगो, पुलिस, मेडिकल टीम, गोताखोर एवं ब्लाक की टीम की ड्यूटी लगा दी गई है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top