Chandauli news: ऑपरेशन अमानत, इस यात्री के लिए RPF साबित हुई मददगार।

Chandauli news: ऑपरेशन अमानत, इस यात्री के लिए RPF साबित हुई मददगार।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू आरपीएफ की जवानों की मदद से एक यात्री को खोया हुआ सामान मिला।

Chandauli news: ऑपरेशन अमानत, इस यात्री के लिए RPF साबित हुई मददगार।

वंदे भारत एक्सप्रेस में छुटा बैग

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ऑपरेशन अमानत चलाया जा रहा है, जिसमे डीडीयू आरपीएफ की टीम लगातार खरा उतर रहा। रविवार को गाड़ी संख्या 22345 अप वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री का लैपटॉप बैग और साइड बैग छूट गया। उक्त यात्री अर्जुन सिंह, कोच संख्या सी 6 में, बर्थ संख्या 55 पर पटना से बनारस तक सफर कर रहा था।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: पेशेवर अपराधियों पर पुलिस का एक्शन।

Chandauli news: देखें मुग़लसराय के एक्टिव चोर।



Chandauli news: ऑपरेशन अमानत, इस यात्री के लिए RPF साबित हुई मददगार।

स्टेशन पर उतरा, चल दिया ट्रेन

जानकारी के अनुसार आरा स्टेशन प्लेटफार्म पर अर्जुन किसी काम के लिए उतरा। इस दौरान ट्रेन खुल गई और अर्जुन, प्लेटफार्म पर ही रह गया। उसका एक लैपटॉप बैग और एक साइड बैग, गाड़ी में छूट गया था। जिसमे HP का लैपटॉप और इस्तेमाली कपड़े थे।


Chandauli news: ऑपरेशन अमानत, इस यात्री के लिए RPF साबित हुई मददगार।

Chandauli news: ऑपरेशन अमानत, इस यात्री के लिए RPF साबित हुई मददगार।

आरपीएफ ने की मदद

यात्री द्वारा सूचना दिए जाने के बाद, उक्त बैग को बरामद कर आरपीएफ डीडीयू द्वारा पोस्ट पर लाया गया। जिसके बाद यात्री को सूचना दी गयी। सूचना मिलने के बाद यात्री, अर्जुन सिंह डीडीयू पोस्ट पहुंचा। उचित दस्तावेज सत्यापन के बाद अर्जुन को, उनके दोनो बैग लैपटॉप, सामान सहित सुपुर्द किया गया। जिसका अनुमानित कीमत 80 हज़ार रुपये है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top