UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली के चकिया क्षेत्र में फिर से मगरमच्छ दिखा है।
तालाब में दिखा मगरमच्छ
जनपद चंदौली के चकिया क्षेत्र अंतर्गत फिरोजपुर गांव स्थित तालाब में फिर से एक मगरमच्छ दिखा है। इसका वीडियो, तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा। फिर से इसलिए, क्यों कि बीते 4 सितंबर को उक्त गांव के ग्रामीणों ने, तालाब में करीब 8 फ़ीट का मगरमच्छ देखने का दावा किया था। हालांकि, उक्त वीडियो के स्थान का अपडेट चंदौली न्यूज़, पुष्टि नही करता।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 7 मैजिक में 7 गोवंश , 7 तस्कर।
Chandauli news: अप्राकृतिक सेक्स और फिर हत्या।
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त वीडियो, चकिया क्षेत्र अंतर्गत फिरोजपुर गांव स्थित एक तालाब का है, जहां सोमवार, यानी आज दोपहर को ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को देखा। उक्त मगरमच्छ, तालाब के बाहर था तथा कुछ देर बाद तालाब में वापस चला गया। इसी बीच ग्रामीणों ने मगरमच्छ का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
पहले भी दिखा था मगरमच्छ
आपको बता दें कि फिरोजपुर गांव के ग्रामीणों ने बीते 4 सितंबर को गांव स्थित तालाब में मगरमच्छ देखे जाने का दावा किया था। ग्रामीणों ने बताया था कि मगरमच्छ देखें जाने की सुचना वन विभाग को दिया गया था, लेकिन जानकारी देने के बाद भी वन विभाग द्वारा मगरमच्छ को नही पकड़ा जा सका। ग्रामीणों की माने तो, मगरमच्छ होने के कारण कभी भी गांव में कोई गंभीर घटना घट सकती है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।