Chandauli news: आईफोन चुराने वाले निकलें बाल अपचारी, कर रहें थे इस्तेमाल।

Chandauli news: आईफोन चुराने वाले निकलें बाल अपचारी, कर रहें थे इस्तेमाल।

0

UPDATE CHANDAULI POLICE: चोरी के मामले में पुलिस ने 2 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।

Chandauli news: आईफोन चुराने वाले निकलें बाल अपचारी, कर रहें थे इस्तेमाल।

चोरी का खुलासा

जनपद चंदौली के धानापुर पुलिस ने बीते दिनों क्षेत्र के लोकुवा गांव में हुए एक चोरी का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने 2 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। दोनों ने चोरी की घटना को कारित करने की बात को स्वीकार लिया है। पुलिस ने चुराए गए आईफोन 15, एक पायल सफेद धातु, एक टाईटन कलाई घड़ी, एक पैन कार्ड समेत चोरी के 850 रुपये बरामद किया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: लूट की घटना, देखें क्या कहें सीओ।

Chandauli news: (VIDEO) ट्रेन से शराब तस्करी जारी।



Chandauli news: आईफोन चुराने वाले निकलें बाल अपचारी, कर रहें थे इस्तेमाल।

जाने क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार धानापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत लोकुवा गांव निवासी शशिकान्त मिश्र के घर मे, बीते 21 जुलाई को अज्ञात चोरों द्वारा, चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमे चोरों ने एक आईफोन 15, सोने की लाकेट, चांदी की पायल तथा नगद रुपयों पर अपना हाथ साफ किया था। पीड़ित ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और घटना की छानबीन में जुट गई।


Chandauli news: आईफोन चुराने वाले निकलें बाल अपचारी, कर रहें थे इस्तेमाल।

पुलिस की कार्यवाही

धानापुर पुलिस, उक्त चोरी की घटना का छानबीन कर रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से अज्ञात चोरों के बाबत सूचना मिला। पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना व निशानदेही के आधार पर दो बाल अपचारियों को लोकुवा गेट के पास से पकड़ा और अपने अभिरक्षा में ले लिया।


Chandauli news: आईफोन चुराने वाले निकलें बाल अपचारी, कर रहें थे इस्तेमाल।

पूछताछ में उगले राज़

पुलिस के अनुसार, अभिरक्षा में लिये गये दोनों बाल अपचारियों ने बरामदगी के संबंध में बताया कि, उन दोनों ने यह सब, शशिकान्त मिश्रा के घर में घुसकर चुराया था। जो भी पैसा मिला था, उसे उन लोगों ने आपस में बांट लिया। तथा चोरी का मोबाईल भी, प्रयोग किया जाता रहा। बाल अपचारी द्वारा बताया गया कि अन्य चोरी का सामान घर पर छिपा कर रखें है। बाल अपचारी के निशानदेही पर उनके घर से टाईटन घड़ी व वादी मुकदमा के पत्नि का आधार कार्ड बरामद हुआ। मामले में पुलिस ने बताया कि विधिक कार्यवाही की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top