Chandauli news: (VIDEO) संकट में सैकड़ों ऑटो चालक, कैसे चुकाएंगे लोन।

Chandauli news: (VIDEO) संकट में सैकड़ों ऑटो चालक, कैसे चुकाएंगे लोन।

0

NEWS CHANDAULI: पीडीडीयू नगर से इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने के बाद, ऑटो चालकों की मुश्किलें बढ़ गयी है। चालक, इसका विरोध जता रहे है।

Chandauli news: (VIDEO) संकट में सैकड़ों ऑटो चालक, कैसे चुकाएंगे लोन।

इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से वाराणसी कैंट तक, ट्रायल के रूप में अभी इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा शुरू किया गया है। मात्र 30 रुपये में अब लोग बस सेवा ले सकते है। इसको लेकर स्थानीय ऑटो चालकों में खासा नाराजगी है। ऑटो चालकों ने इसका विरोध जताया। 200 से भी ज्यादा की संख्या में ऑटो चालकों ने बस सेवा के विरुद्ध प्रदर्शन कर अपनी नाराज़गी व्यक्त की।  उनका कहना है कि बस सेवा शुरू होने से उनकी रोजी-रोटी छीन जाएगी। साथ ही बैंकों से जो कर्ज लिया गया है, उसको चुकाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ





Chandauli news: (VIDEO) संकट में सैकड़ों ऑटो चालक, कैसे चुकाएंगे लोन।

Chandauli news: (VIDEO) संकट में सैकड़ों ऑटो चालक, कैसे चुकाएंगे लोन।

Chandauli news: (VIDEO) संकट में सैकड़ों ऑटो चालक, कैसे चुकाएंगे लोन।



ऑटो चालकों ने किया चक्का जाम

इस मुद्दे को लेकर चंदौली के पीडीडीयू नगर अंतर्गत चकिया तिराहे पर ऑटो चालकों ने चंदौली-मुगलसराय मार्ग पर चक्का जाम भी किया। ऑटो चालकों का आरोप है कि इलेक्ट्रिक बसों के आने के बाद, उन्हें उनके पारंपरिक रोड स्टैंड से हटाया जा रहा है। जिससे उनकी रोजी-रोटी संकट में पड़ गई है। चालकों का कहना है कि उन्होंने अपने ऑटो को खरीदने के लिए लोन लिया था, और टैक्स भी अदा कर रहें है। लेकिन बस सेवा शुरू होने से उन्हें आर्थिक संकट सहित अन्य गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ऑटो चालकों ने मांग किया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए और उन्हें उनके पारंपरिक स्टैंड पर वापस लौटने की अनुमति दी जाए।


Chandauli news: (VIDEO) संकट में सैकड़ों ऑटो चालक, कैसे चुकाएंगे लोन।



अभी ट्रायल के रूप में शुरू हुई है बस सेवा



इस सम्बन्ध में विभाग के एआरएम ने बताया कि इसे ट्रायल के रूप में शुरू किया गया है, यदि अच्छा परिणाम प्राप्त होगा तो आगे भी चलाया जाएगा। आपको बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से वाराणसी कैंट तक हर रोज काफी संख्या में लोग सफर करते है। इसके प्रत्येक यात्री को 40 से 50 रुपए तक का भुगतान करना पड़ता है। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा ट्रायल के रूप में शुरू की गई है। एआरएम ए0के0 सिंह बताया की पहले यह बस नामोघाट तक जाती थी, ट्रायल के रूप में इसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तक आगे बढ़ाया गया है।फिलहाल बस हर रोज सात फेरे लगाएगी। तीस रुपए में लोग पीडीडीयू नगर से वाराणसी तक एसी बस में यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अगर रिस्पॉन्स सही मिलता है, तो इस सुविधा को आगे बढ़ाया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top