Chandauli news: शराब, ट्रेन और बिहार, आखिर कौन तस्करों को दे रहा इतना शराब ?

Chandauli news: शराब, ट्रेन और बिहार, आखिर कौन तस्करों को दे रहा इतना शराब ?

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: भारतीय रेल द्वारा शराब तस्करी जारी है। जीआरपी/आरपीएफ के जवानों ने शराब के साथ 4 तस्करों को पकड़ा है। एक वार फिर, यूपी से शराब खरीदने की बात सामने आई है।

Chandauli news: शराब, ट्रेन और बिहार, आखिर कौन तस्करों को दे रहा इतना शराब ?

शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

चंदौली के डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है। जवानों की संयुक्त टीम ने, गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए डीडीयू स्टेशन पर पहुंची, हमसफर एक्सप्रेस से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मौके से जवानों ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया। फिलहाल जीआरपी पुलिस, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने में जुटी है। वहीं, बरामद शराब की कीमत करीब 70 हज़ार रुपये बताई जा रही है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: विपक्ष पर हमलावर हुई दर्शना सिंह।

Chandauli news: शराब पीकर, बीच सड़क बनाई योजना।



Chandauli news: शराब, ट्रेन और बिहार, आखिर कौन तस्करों को दे रहा इतना शराब ?

Chandauli news: शराब, ट्रेन और बिहार, आखिर कौन तस्करों को दे रहा इतना शराब ?

Chandauli news: शराब, ट्रेन और बिहार, आखिर कौन तस्करों को दे रहा इतना शराब ?


ऐसे मिली टीम को सफलता

दरसअल, रेलवे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जवानों को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 22913 सहरसा हमसफर एक्सप्रेस के कोच नं0 5 में कुछ लोग, भारी मात्रा में शराब लेकर यात्रा कर रहें है। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम एक्टिव हो गयी। ट्रेन, डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुंची। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने तत्काल कोच संख्या 5 को चेक किया। मौके पर चार संदिग्ध व्यक्ति मिले। तलाशी लेने पर व्यक्तियों के पास मौजूद बैग से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसकी कुल कीमत करीब 70 हज़ार रुपये बताई गई है। जवानों ने चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस बाबत जीआरपी पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ़्तार अभियुक्तों के नाम राहुल, सन्नी, कन्हैया और गौरव है, जो कि बिहार के रहने वाले है। जीआरपी के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे, यूपी राज्य से शराब खरीदते है। जिसे वे बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते है। इससे उन्हें अच्छा-खासा मुनाफा मिल जाता है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Chandauli news: शराब, ट्रेन और बिहार, आखिर कौन तस्करों को दे रहा इतना शराब ?


यूपी से शराब खरीदने की बात

हाल-फिलहाल की घटनाओं पर गौर करें तो डीडीयू जीआरपी द्वारा बीते दिनों, कई शराब तस्करों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। हर बार, यूपी से शराब खरीदने की बात सामने आई। हालांकि, यूपी के किस जिले से शराब खरीदा गया, इसका स्पष्ट रूप से जानकारी नही मिली। सूत्रों की माने तो बिहार से सटा जिला होने के कारण चंदौली से शराब की खरीद ज्यादा होती है। जिसे ट्रेनों, कार आदि के माध्यम से बिहार पहुंचाया जाता है। रेलवे पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस द्वारा भी लगातार तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है, यहां तक कि बीते दिनों महिला शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था। अब, महिलाओं को किसने-कहां शराब दिया, ये जांच का विषय है। इस बाबत जानकारी लेने के लिए जब आबकारी अधिकारी या मुग़लसराय आबकारी निरीक्षक को फोन किया जाता है, तो ज्यादातर वे फोन उठाना मुनासिफ नही समझते, जबकि, डीएम का सख्त निर्देश है कि, किसी भी दशा में अधिकारी अपना सीयूजी नंबर पर आने वाले कॉल को रिसिव करेंगे। अगर वे बिजी है, तो खाली होकर कॉल का रिप्लाई देंगे। पर अफसोस, अशिकारी डीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रहें है। बहरहाल, सूत्रों की माने तो बिहार में लगातार हो रही शराब तस्करी का तार चंदौली-मुग़लसराय से जुड़ी है, जो कि बेहद चिंता का विषय है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top