UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली के दो अलग-अलग क्षेतों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकी दो लोग घायल है।
सड़क दुर्घटना में 2 की मौत
जनपद चंदौली के मुग़लसराय और नौगढ़ क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक अधेड़ सहित एक युवक की मौत हो गयी। जबकी, दो लोग घायल है। अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है। दोनों ही मामलों में सूचना पर पहुंची पुलिस, शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: जब RPF साबित हुई मददगार।
Chandauli news: पेशेवर अपराधी, सीमा से रहेंगे बाहर।
पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
जनपद चंदौली के मुग़लसराय क्षेत्र अंतर्गत डांडी गांव केे समीप, एक तेज रफ्तार पिकअप ने भिसौड़ी गांव निवासी 60 वर्षीय जयराम जायसवाल, को टक्कर मार दिया। वह साइकिल से घर लौट रहे थें।
हादसे में जयराम, गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पर हालत गंभीर होता देख परिजनों ने जयराम को वाराणसी ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
नीलगाय की टक्कर से मौत
वहीं दूसरी घटना, जनपद के नौगढ़ क्षेत्र से है जहां नीलगाय से टकराने के बाद बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार वाराणसी के दुर्गा कुंड निवासी हेमंत चौरसिया, अपने साथी सत्यम बिंद और सागर पटेल, के साथ नौगढ़ के औरवाटाड़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आया था।
देर शाम तीनों, एक ही बाइक में सवार होकर वापस जाने के लिए निकलें। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लौवारी गांव के पास अचानक सामने आई नीलगाय से उनके बाइक की टक्कर हो गयी। हादसे में तीनों घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद हेमंत चौरसिया को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके दोनों साथियों का इलाज, अभी जिला अस्पताल में चल रहा है। उक्त दोनों मामलों में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया।