Chandauli news: (VIDEO) किडनी स्टोन की ऑपरेशन को लेकर बवाल, पुलिस को बहाना पड़ा पसीना।

Chandauli news: (VIDEO) किडनी स्टोन की ऑपरेशन को लेकर बवाल, पुलिस को बहाना पड़ा पसीना।

0

CHANDAULI: चंदौली स्थित एक निजी अस्पताल पर कार्यवाही न होने से नाराज लोगों ने अस्पताल का घेराव किया।

Chandauli news: (VIDEO) किडनी स्टोन की ऑपरेशन को लेकर बवाल, पुलिस को बहाना पड़ा पसीना।

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

Chandauli news: (VIDEO) किडनी स्टोन की ऑपरेशन को लेकर बवाल, पुलिस को बहाना पड़ा पसीना।

Chandauli news: (VIDEO) किडनी स्टोन की ऑपरेशन को लेकर बवाल, पुलिस को बहाना पड़ा पसीना।


जनपद चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र के आकोढ़ा कला गांव की निवासी प्रमिला देवी के पति, दरोगा गोड़ की, किडनी में पथरी का ऑपरेशन किया गया था। मरीज के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों द्वारा गलत ऑपरेशन किया गया। परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ थाने पर तहरीर दी। तहरीर देने के काफी दिनों बाद भी जब कार्यवाही नही हुई तो मरीज की परिजनों के सब्र का बांध टूट पड़ा। शनिवार को मरीज के परिजन सहित अन्य लोगों ने अस्पताल का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी मसक्कत के बाद मौके से खदेड़ दिया।




https://youtu.be/o5OXGtkauHo?si=OQ1IxcmIqbiBLTCv

https://youtu.be/o5OXGtkauHo?si=OQ1IxcmIqbiBLTCv


CHANDAULI NEWS: ALSO READ



जाने क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार जनपद चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र के आकोढ़ा कला गांव की निवासी प्रमिला देवी के पति, दरोगा गोड़ की, किडनी में पथरी की शिकायत थी। बीते 20 जुलाई को दरोगा गोड़ को अलीनगर स्थित जे0 जे0 नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन भी हुआ। करीब एक हफ्ते बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। परिजनों को माने तो डिस्चार्ज के दो दिन बाद मरीज को ब्लड आना शुरू हो गया। एक बार फिर से मरीज को उक्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया और डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। आरोप है को इलाज के दौरान बीते 4 अगस्त को मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ गयी और डॉक्टरों ने बिना किसी रिपोर्ट के मरीज को अस्पताल से बाहर निकाल दिया।

https://youtu.be/o5OXGtkauHo?si=OQ1IxcmIqbiBLTCv

थाने में शिकायत किया दर्ज

13 अगस्त को मरीज की पत्नी प्रमिला देवी ने अलीनगर थाने में इलाज के हर्जाने और डॉक्टर द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज करवाया। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही न होता देख मरीज के परिजन आक्रोशित हो उठे। नाराज परिजनों ने आज उक्त अस्पताल के सामने धरना दिया। बताया जा रहा है कि मरीज के परिजन उचित हर्जाना देने और डॉक्टरों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला संभाल लिया और लोगों को मौके से हटा दिया। फिलहाल, मरीज का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। इस बाबत पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना की जांच किया जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top