Chandauli news: ये होंगे पीडीडीयू नगर के नए सीओ, चकिया का इनको कमान।

Chandauli news: ये होंगे पीडीडीयू नगर के नए सीओ, चकिया का इनको कमान।

0

CHANDAULI: रिक्त चल रहे पीडीडीयू नगर सीओ के जगह एसपी ने नवीन तैनाती कर दी है।

Chandauli news: ये होंगे पीडीडीयू नगर के नए सीओ, चकिया का इनको कमान।

सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव

Chandauli news: ये होंगे पीडीडीयू नगर के नए सीओ, चकिया का इनको कमान।

Chandauli news: ये होंगे पीडीडीयू नगर के नए सीओ, चकिया का इनको कमान।


जनपद के कप्तान आदित्य लांगहे द्वारा लगातार पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया जा रहा। फिर चाहें वह आरक्षी हो या फिर सबइंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर। इस बार एसपी ने कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सीओ अनिरुद्ध सिंह के तबादले के बाद काफी दिनों से रिक्त चल रहे सीओ पीडीडीयू नगर के रूप में नवीन तैनाती की गई है। साथ ही चकिया में भी गैर जनपद से आये पुलिस कर्मी को सीओ के रूप में तैनाती दी गयी है।

Chandauli news: ये होंगे पीडीडीयू नगर के नए सीओ, चकिया का इनको कमान।

Chandauli news: ये होंगे पीडीडीयू नगर के नए सीओ, चकिया का इनको कमान।


आशुतोष होंगे सीओ पीडीडीयू नगर


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: जानवरों ने नोच लिया था शव।

Chandauli news: ज़िप अध्यक्ष ने तिरंगे को दी सलामी।


जानकारी के अन्यसार शुक्रवार को एसपी ने जनपद में दो पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें चकिया क्षेत्र में बतौर सीओ कार्यक्षेत्र संभाले आशुतोष को, चकिया से पीडीडीयू नगर का नवागत सीओ बनाया गया। वहीं दूसरी ओर चंदौली लाइन में रहे राजीव सिसौदिया को चकिया का नवागत सीओ बनाया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व, पीडीडीयू नगर के सीओ रहे अनिरुद्ध सिंह का तबादला गैर जनपद अयोध्या हो गया था। जिसके बाद पीडीडीयू नगर में सीओ का पद रिक्त चल रहा था। अब देखना ये है कि दोनों सीओ, एसपी के भरोसे पर कितना खरा उतरते है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top