Chandauli news: (VIDEO) सब्जी के कैरेट के बीच मिला लाखों की शराब, फर्जी निकला नंबर प्लेट।

Chandauli news: (VIDEO) सब्जी के कैरेट के बीच मिला लाखों की शराब, फर्जी निकला नंबर प्लेट।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने हरियाणा से बिहार तस्करी हो रहें लाखों रुपया मूल्य की शराब बरामद किया है।

Chandauli news: (VIDEO) सब्जी के कैरेट के बीच मिला लाखों की शराब, फर्जी निकला नंबर प्लेट।

लाखों की शराब के साथ एक गिरफ्तार

Chandauli news: (VIDEO) सब्जी के कैरेट के बीच मिला लाखों की शराब, फर्जी निकला नंबर प्लेट।

Chandauli news: (VIDEO) सब्जी के कैरेट के बीच मिला लाखों की शराब, फर्जी निकला नंबर प्लेट।


जनपद चंदौली की कन्दवा पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए अन्तर्राजीय सीमा ककरैत पुलिस चेकिंग पोस्ट के पास नहर पुलिया से एक अभियुक्त को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पिकअप के जरिये शराब तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था। फिलहाल पुलिस, आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ






Chandauli news: (VIDEO) सब्जी के कैरेट के बीच मिला लाखों की शराब, फर्जी निकला नंबर प्लेट।


ऐसे मिली पुलिस को सफलता

जानकारी के अनुसार कन्दवा पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन, जिसमें कोई अवैध वस्तु होने की संभावना है। उक्त पिकअप, जमनिया, गाजीपुर से थाना कन्दवा क्षेत्र होते हुए बिहार राज्य जाने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और ककरैत पुलिस चेकपोस्ट के पास नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग शुरू किया। इस दौरान एक पिकअप वाहन आता दिखा। पुलिस ने पिकअप को रोका और तलाशी ली। पुलिस को चकमा देने के लिए सब्जी के कैरेट रखे गये थे। चेंकिग के दौरान सब्जी के कैरेट को हटाकर देखा गया तो पॉलिथिन के नीचे 106 पेटी विभिन्न ब्रांडो की अंग्रेजी शराब (लगभग 934.92 लीटर) बरामद की गयी। मौके से अन्तर्राजीय शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।


वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें   


पूछताछ में उगला राज़

पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह हरियाणा से शराब खरीदकर उसे बिहार ले जा रहा था जहां ऊंचे दाम में उक्त शराब को बेच कर अधिक मुनाफा कमाता। अभियुक्त ने बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए उसने पिकअप में फर्जी नंबर प्लेट लगाया था। तथा वह अक्सर नबंर प्लेटो की अदला बदली करके तस्करी की घटना को अंजाम देता था। मामले का खुलासा करते हुए सीओ ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये है, तथा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top