Chandauli news: (VIDEO) पुलिस कर्मियों के निलंबन का दंश झेल रहें गरीब, नाबालिग को मारा डंडा।

Chandauli news: (VIDEO) पुलिस कर्मियों के निलंबन का दंश झेल रहें गरीब, नाबालिग को मारा डंडा।

0

CHANDAULI: चंदौली के मुग़लसराय पुलिस द्वारा एक नाबालिग को डंडे से मारने का मामला प्रकाश में आया है।

Chandauli news: (VIDEO) पुलिस कर्मियों के निलंबन का दंश झेल रहें गरीब, नाबालिग को मारा डंडा।

नाबालिग पर डंडे से प्रहार

Chandauli news: (VIDEO) पुलिस कर्मियों के निलंबन का दंश झेल रहें गरीब, नाबालिग को मारा डंडा।

Chandauli news: (VIDEO) पुलिस कर्मियों के निलंबन का दंश झेल रहें गरीब, नाबालिग को मारा डंडा।

Chandauli news: (VIDEO) पुलिस कर्मियों के निलंबन का दंश झेल रहें गरीब, नाबालिग को मारा डंडा।


जनपद चंदौली के मुग़लसराय कोतवाली में तैनात एक सिपाही पर बेवजह, एक नाबालिग को डंडे से मारने का आरोप लग रहा है। उक्त नाबालिक बालक, अपने भाई और पिता के साथ ठेले पर दाना भुजने का काम करते है। पीड़ित परिवार, गरीब तबके का है। दाना भुजने का ठेला चला कर उक्त परिवार अपना भरण-पोषण करता है, साथ ही दोनों भाइयों का पढ़ाई का खर्च भी इसी ठेले पर निर्भर है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: राखी मनाने जा रही बहन के साथ हादसा।

Chandauli news: पीआरडी पर हमला, 6 शातिर गिरफ्तार।


शराबियों के विरुद्ध अभियान

चंदौली पुलिस द्वारा इनदिनों सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। जो कि पुलिस का एक बहुत ही अच्छा पहल है। इससे आम लोगों को भी सहूलियत मिल रही है। पर इन शराबियों के साथ जो गरीब परिवार ईमानदारी से अपना ठेला अथवा अन्य छोटा व्यापार कर रहें है, उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस, बिना वजह उनको खदेड़ दे रही। जिससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है।


Chandauli news: (VIDEO) पुलिस कर्मियों के निलंबन का दंश झेल रहें गरीब, नाबालिग को मारा डंडा।


शराब के दुकान से काफी दूर लगता है ठेला




ताजा मामले की बात करें तो, मुग़लसराय निवासी जितेंदर, अपने दोनों बच्चों के साथ नगर स्थित मॉडल शॉप से करीब 50 फ़ीट दूर जीटी रोड किनारे ठेला लगा कर दाना भुजने का काम करते है। वर्षों से वह उसी स्थान पर दाना भुजते आये है। पर उक्त ठेले के कारण कभी भी जाम या ऐसी स्थिति उत्पन्न नही हुई कि राहगीरों को कोई परेशानी हो। जितेंदर के दोनों बच्चे दाना भुजने के साथ पढ़ाई-लिखाई भी करते है। जितेंदर ने बताया कि बीते दिन यानी रविवार को भी उन्होंने ठेला लगाया और अपना काम कर रहें थें। उस दौरान मुग़लसराय कोतवाली के किसी सिपाही ने जितेंदर से ठेला हटाने के लिए कहा। आरोप लगाया कि बातों बातों में उक्त सिपाही ने उसके बेटे को डंडे से मार दिया और ठेला सहित सबको मौके से खदेड़ दिया। बताया, मौके पर एक पान की दुकान और ढाबा भी है, पर उन्हें हटाया नही जाता। यहां अब सवाल उठता है कि पुलिस का ये अभियान शराबियों के विरुद्ध है कि गरीब ठेले वालों के विरुद्ध ? मामले में पुलिस का कहना है कि ठेले वाले कि दुकान में काफी भीड़ होता है। तथा मौके पर शराब भी पिया जाता है। पर ऐसा कोई भी मामला अभी सामने नही आया है।


Chandauli news: (VIDEO) पुलिस कर्मियों के निलंबन का दंश झेल रहें गरीब, नाबालिग को मारा डंडा।


ठेले को हटाया पर शराबियों को नही



बीती रात, यानी रविवार की रात 7:52 मिनट की बात करें तो उस वक़्त पुलिस कर्मियों ने मौके से ठेले को हटा दिया था। पर उसी स्थान पर एक व्यक्ति द्वारा खुलेआम शराब पिया जा रहा था। उस पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई ? क्या पुलिस सिर्फ भीड़ हटाने का प्रयास कर रही ? अगर ऐसा है तो जीटी रोड किनारे सब्जियों की दुकान पर भी काफी भीड़ होता है, जिसके कारण जाम का समस्या उत्पन्न होती है। पुलिस उन्हें वहां से क्यों नही खदेड़ देती है ? सूत्रों का कहना है कि मुग़लसराय थाने में हुई 2 निलंबन के बाद पुलिस कर्मी सहमे हुए है। जिस कारण उक्त सख्ती बरती जा रही। वहीं अगर उक्त स्थान पर ठेला लगाना जुर्म या गुनाह है, तो पुलिस कर्मी अपना सही ड्यूटी निभा रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top