Chandauli news: पुलिस भर्ती परीक्षा, डीएम और एसपी ने दी सख्त चेतावनी।

Chandauli news: पुलिस भर्ती परीक्षा, डीएम और एसपी ने दी सख्त चेतावनी।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए डीएम और एसपी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

Chandauli news: पुलिस भर्ती परीक्षा, डीएम और एसपी ने दी सख्त चेतावनी।


पुलिस भर्ती परीक्षा

आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी शशि भूषण भी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन भी अधिकारियों की ड्यूटी, परीक्षा के दौरान लगाई गई है वे सभी शासन की गाइड लाइन के अनुसार पूरी परीक्षा को आयोजित कराएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सेंटर पर प्रवेश के दौरान कड़ाई से चेकिंग करने के निर्देश दिए।


Chandauli news: पुलिस भर्ती परीक्षा, डीएम और एसपी ने दी सख्त चेतावनी।

Chandauli news: पुलिस भर्ती परीक्षा, डीएम और एसपी ने दी सख्त चेतावनी।

नकल करने के मामले में कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बैठक के दौरान कहा कि सम्पूर्ण परीक्षा को पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा। यदि अवांछित तत्वों द्वारा कहीं भी नकल कराने का मामला संज्ञान में आया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी। सभी सेंटर पर प्रवेश पत्र एवं चेहरे के अच्छे से मिलान के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया जाएगा।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: मनबढ़ों ने मां-बेटे किया लहूलुहान।

Chandauli news: स्वास्थ्य विभाग का आइडिए अभियान।


3576 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

जनपद में भर्ती परीक्षा के पर्यवेक्षण हेतु नामित अधिकारी शशि भूषण ने बताया कि जनपद में कुल 3576 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सेंटर पर अभ्यर्थियों को 8 बजे से 9.30 तक प्रवेश दिया जाएगा। 9.30 के उपरांत किसी दशा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट से अपने अपने सेंटर का नक्शा बनाने एवं सभी केंद्र व्यवस्थापकों को अपने अच्छे से अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top