Chandauli news: पकड़े गए 3712 लोग, वसूला गया करीब 13 लाख जुर्माना।

Chandauli news: पकड़े गए 3712 लोग, वसूला गया करीब 13 लाख जुर्माना।

0

UPDATE CHANDAULI NEWS: रेलवे का ऑपरेशन समय पालन के तहत हज़ारों लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

Chandauli news: पकड़े गए 3712 लोग, वसूला गया करीब 13 लाख जुर्माना।

 

ऑपरेशन समय पालन

पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है। इसी क्रम पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत् ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो।


Chandauli news: पकड़े गए 3712 लोग, वसूला गया करीब 13 लाख जुर्माना।

चेन पुलिंग में 1096 पर कार्यवाही


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: चंदौली पुलिस फिर से नंबर 1।


ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत जुलाई माह में रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 1096 लोग पकड़े गये। इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई। जुर्माने के रूप में सभी से 05 लाख 27 हजार रूपये वसूल किये गए। 


Chandauli news: पकड़े गए 3712 लोग, वसूला गया करीब 13 लाख जुर्माना।

महिला कोच में मिले 2616 यात्री


CHANDAULI NEWS: ALSO READ


इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया। ऑपरेशन ‘‘महिला सुरक्षा‘‘ के तहत जुलाई माह में रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 2616 पुरुष यात्री पकड़े गये तथा उनसे दंडस्वरूप 07 लाख 53 हजार रूपये वसूल किये गए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top